MP Headlines

रतलाम की बड़ी खबर: धरना हुआ समाप्त, रात्रि 7:30 हुआ धरना सैलाना विधायक कमलेश्वर डोडियार गिरफ्तारी को लेकर बंजली हवाई पट्टी पर चल रहे धरना प्रदर्शन को सुबह से शाम हो गई, लेकिन बात नहीं बनी। करीबन रात्रि 7:30 बजे प्रशासन की ओर से आश्वासन मिलने के बाद धरना प्रदर्शन समाप्त हुआ

 

विधायक सैलाना विधायक को जेल से रिहा करने की मांग की लेकर आंदोलनकारी रतलाम सैलाना मुख्यमार्ग पर डटे हुए थे। प्रशासन की ओर से डाक्टर के निलंबन की प्रक्रिया कर शासन को प्रस्ताव भेजा है।

 

 

 

अपडेट के लिए इसी खबर को देखते रहे ……..

शाम 6.50बजै तक धरना प्रदर्शन जारी
  • तालाब कहीं बना नहीं तो कहीं बनते ही पहली बारिश में बह गया
    विधानसभा में विधायक डोडियार ने आरईएस द्वारा बनाए सिंचाई तालाब निर्माण में हुए भ्रष्टाचार को किया उजागर भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा में झोपड़ी वाले विधायक के नाम से पहचाने जाने वाले कमलेश्वर डोडियार ने अपने विधानसभा क्षेत्र में बनाए गए सिंचाई तालाबों में व्यापक भ्रष्टाचार और अनियमितताओं का पर्दाफाश किया है। विधानसभा में पूछे गए सवाल…
  • दोस्त ने निभाया अपना वादा, अंतिम संस्कार यात्रा में नाचते हुए दोस्त को किया अलविदा
    मन्दसौर। मन्दसौर जिले के ग्राम जवासिया में एक दोस्त ने दूसरे दोस्त से अपने अंतिम समय में भी अजीबोगरीब बातें कहकर अलविदा हो गया, दुनिया से अलविदा हुए दोस्त ने अपने करीबी दोस्त को कागज पर लिखकर कहा कि मैं इस दुनिया में न रहुं तो तुम मेरी अंतिम शव यात्रा में शामिल होकर मेरी…
  • 14 वर्ष के बालक की मृत्यु के मामले में प्रशासन ने किया अवैध क्लिनिक सील
    रतलाम 30 जुलाई 2025/ पप्पू पिता हुकिया खराड़ी उम्र 14 वर्ष निवासी ग्राम सांकड़ की अवैध चिकित्सक द्वारा उपचार किए जाने के कारण मृत्यु होने संबंधी सूचना प्राप्त हुई थी। इस क्रम में अनुविभागीय अधिकारी सैलाना (राजस्व) के  आदेशानुसार प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सरवन के डॉ रविन्द्र डामोर (एम.ओ.) की अध्यक्षता में टीम  गठित की गई।…
  • बोदिना से सांवरिया जी तीर्थ धाम पैदल यात्रा रवाना, संतों के सानिध्य में हुआ यात्रा का शुभारंभ
    सैलाना/बोदिना। मंगलवार को श्रावण मास में ग्राम बोदीना से 6 दिवसीय भक्ति मय श्री सांवलियाजी तीर्थ धाम तक तृतीय वर्ष निःशुल्क विशाल पैदल यात्रा निकाली गई। यात्रा में सुमधुर भक्ति के गीत बेंड डीजे के माध्य्म से सुनाई दे रहे थे। जिसमें हजारों की संख्या में भक्ति मय महिला पुरूष नाच गा रहे थे। यह…
  • व्यापारियों ने यूरिया वितरण व्यवस्था में सुधार और टैगिंग रोकने की मांग की
    कृषि आदान विक्रेता संघ ने प्रधानमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन सैलाना। कृषि आदान विक्रेता संघ विधानसभा क्षेत्र सैलाना द्वारा व्यापार एवं व्यवसाय से जुड़ी विभिन्न समस्याओं को लेकर प्रधानमंत्री के नाम एक ज्ञापन सैलाना अनुविभागी अधिकारी मनीष जैन को सौंपा गया। इस अवसर पर सैलाना विधानसभा क्षेत्र के सैकड़ों व्यापारी बड़ी संख्या में सम्मिलित हुए।…
MP Headlines
Author: MP Headlines

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp