सैलाना। शीत लहर का प्रकोप आरंभ होते ही नगर में गत रात्रि को बस स्टैंड क्षेत्र की चार दुकानों को चोरों ने निशाना बनाया। चोरी करने की नियत से शटरों को उचकाया, गनी मत रही की किसी भी दुकान से कोई नुकसानी नहीं हुई। किंतु व्यापारियों में गहरा संदेह उभर चुका है। चोर नगर के जुनावास क्षेत्र से एक मकान के सामने से पल्सर गाड़ी चुराने में कामयाब रहे।

बुधवार गत रात्री आए बदमाशों ने करण अजीत किराना स्टोर्स, ऑटो पार्ट्स नंदू पाटीदार हतनारा की दुकान, चाय की दुकान करने वाले नरेंद्र ग्वाले की दुकानों की शटर उच्चका कर सामान बिखेरा लेकिन यहा भी कुछ सामान नही ले गये। मोहम्मद इसरार शाह की चिकन की दुकान का भी शटर उचकाई, गनीमत रही यहां भी कोई माल हाथ नही लगा। वही जुनावास क्षेत्र के पिपलोदा रोड़ स्थित एक मकान से पल्सर बाईक ले उड़े। नगर के रँगवाड़ी क्षेत्र में भी चोरों ने दस्तख़त दी।

दुकानदारो को जब जानकारी हुई अपनी अपनी दुकान पर आए तब उन्हें मालूम पड़ा। दुकानदारों ने तत्काल सैलाना थाना पुलिस थाने पर सूचना दी। मौके पुलिस पहुंची, आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से बदमाशो के हुलिए के आधार पर जानकारी जुटा कर प्रयास कर रही है।

Author: MP Headlines



