MP Headlines

उज्जैन पुलिस को मिली बड़ी सफलता, कंजरो के डेरों पर छापा, 162 दुपहिया वाहन जब्त

उज्जैन। पुलिस ने कंजरो के डेरों पर छापा मारकर डेढ़ सो से अधिक बाइक और स्कूटर चोरी की आशंका में जब्त किए हैं। इस मामले में 18 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। आज पुलिस ने तीन दर्जन से अधिक लोगों को उनके वाहन सुपुर्द किये।

नागझिरी स्थित पुलिस लाइन में एसपी प्रदीप शर्मा ने मिडिया के साथ बातचीत में मामले का खुलासा करते हुए बताया कि पुलिस पिछले एक महीने से अलग अलग शहरों में कंजरो के डेरों पर छापा मार रही थी । वहीं पूरे जिले में 160 से अधिक चेकिंग पाइंट लगा कर संदिग्ध लोगों की चेकिंग की जा रही थी। इस दौरान पुलिस ने 162 दुपहिया वाहन चोरी की आशंका में जब्त किए हैं। जिनमें बाइक और स्कूटर शामिल हैं। इस मामले में 18 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जिनसे पूछताछ कर अन्य आरोपियों के बारे में पता लगाया जा रहा है।

एसपी ने बताया कि इन वाहनों का चेन स्नेचिंग, तस्करी और अन्य वारदातों में उपयोग किए जाने की जानकारी सामने आई है।वहीं अघिकांश वाहनों के चेचिस और इंजन नंबर मीटा दिये गये हैं। आज पुलिस ने 37 वाहन मालिकों को उनके चोरी गए वाहन सुपुर्द किये।

वाहन चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस को मिली सफलता

एसपी प्रदीप शर्मा ने खुलासा किया कि कई मोटरसाइकिल पर इंजन और चेचिस नंबर नहीं हैं। इसलिए असल मालिक की पहचान करना मुश्किल हो गया है। उन्होंने बताया कि चेकिंग के दौरान आरोपी बाइक छोड़कर भाग गए। पुलिस ने छोड़ी गई बाइक को बरामद कर थाने ले आयी। अब असल मालिकों तक बाइक पहुंचाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। उन्होंने बताया कि जब्त बाइक में से कुछ 2012 और 2016 मॉडल के हैं। असल मालिक का पता लगाने के लिए कंपनियों से भी संपर्क साधा जा रहा है।

MP Headlines
Author: MP Headlines

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *