रतलाम 18 दिसम्बर 2024/ स्थानीय पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय आलोट जिला रतलाम 2 म प्र के प्राचार्य शांतिलाल तेली ने बताया कि सत्र 2025 -26 के लिये कक्षा 6 में प्रवेश लेने हेतु आयोजित होने वाली पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 2025 के लिये नवोदय विद्यालय समिति द्वारा प्रवेश पत्र ऑनलाइन जारी कर दिये गये है।
जिन आवेदकों द्वारा ऑनलाइन आवेदन किया गया है वे नवोदय विद्यालय समिति की वेबसाइट https://cbseitms.rcil. gov. in/ nvs/AdminCard/AdminCard पर जाकर अपने प्रवेश पत्र डाऊनलोड कर सकते है। जिन अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र डाऊनलोड करने में समस्या हो वे कार्यालय विकासखण्ड शिक्षाधिकारी एवं खंड स्रोत समन्वयक, जनशिक्षकों के माध्यम से अथवा कार्यालय पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय आलोट से कार्यालयीन समय मे संपर्क कर प्राप्त कर सकते है। प्रवेश पत्र प्राप्त करने के बाद प्रवेश पत्र पर अंकित केंद्र पर 18 जनवरी 2025 को प्रातः 10 बजे उपस्थित होना अनिवार्य है,विस्तृत जानकारी प्रवेश पत्र पर अंकित है।
पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय आलोट के कुल 2967 प्रवेश पत्र जारी किये गये है, जिसमे आलोट के 1065, बाजना के 1021 एवं जावरा के 881 प्रवेश पत्र जारी कर दिये गये है। प्रवेश परीक्षा आलोट के 3 बाजना के 4 एवं जावरा के 3 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होंगी

Author: MP Headlines



