सैलाना। बडलेश्ववर महादेव मंदिर बाजना में जनजाति विकास मंच विकास खण्ड बाजना जिला रतलाम की बैठक में अतिथियों ने भारत माता, भगवान बिरसा मुंडा, क्रांतिसूर्य टंट्या मामा भील के चित्र पर माल्यार्पण कर बैठक प्रारंभ की। जनजाति विकास मंच के जिला संयोजक मांगीलाल खराड़ी ने बताया कि 17 व 18 जनवरी 2025 को जनजाति विकास मंच का युवा शिविर का आयोजन होनाहै ,जिसमें 16 वर्ष से 30 वर्ष तक के युवाओं को अपेक्षित किया है उन्हें इस शिविर में हमें भेजना चाहिए।
हमारे युवा स्वावलंबी बने इसके लिए उन्हें लाइट फिटिंग, नल फिटिंग ,मोटरसाइकिल रिपेयरिंग, ट्रैक्टर रिपेयरिंग, टोस निर्माण अन्य अन्य का प्रशिक्षण देकर उन्हें सहयोग करना चाहिए। समाज में हमारी परंपराओ तीज त्यौहार और निवास को छोड़कर अन्य धर्म में नहीं जाना चाहिए अगर कोई जा रहा है तो उन्हें रोका जाए। हमें हमारे वाद्य यंत्रों को छोड़कर के अन्य वाद्य यंत्र डीजे को भी छोड़ना चाहिए हमारे संस्कृत में वाद्य यंत्र है, उनका ही हमें हमारे मांगलिक कार्यक्रमों में उपयोग लाना चाहिए। यह हमारी पहचान है इसे मिटाने नहीं देना चाहिए।

बाल विवाह पर भी हमें ध्यान देना चाहिए बाल विवाह नहीं होना चाहिए। दहेज प्रथा को भी एक सीमित दायरे में लाना चाहिए शिक्षा तथा स्वास्थ्य पर भी हमें ध्यान देना चाहिए। हमारे बच्चे किसी भी घर परिवारों में शिक्षा से वंचित ना हो इसकी हमें चिंता करना चाहिए।केंद्रीय सरकार तथा मध्य प्रदेश सरकार द्वारा संचालित समस्त जन कल्याणकारी योजनाओं का घर-घर प्रचार कर पुणे लाभ दिलाने में सहयोग भी करना चाहिए। जनजाति समाज के अधिकार हक के लिए हमें हमेशा समाज के साथ खड़ा रहना चाहिए।
जनजाति विकास मंच की बाजना खंड बैठक में माननीय संघ चालक श्री मनीष जी डोडियार ने भी अपना विषय रखा तथा साथ ही जिला युवा प्रमुख श्री दिनेश जी वसुनिया ने भी समाज में व्यापक बुराइयों पर अपना विषय रखा। आभार श्री गजेंद्र डामोर ने किया। बैठक में जनजाति विकास मंच खंड संयोजक, खण्ड सह संयोजक और अनेक गांव से पधारे जनजाति विकास मंच के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Author: MP Headlines



