सैलाना। सर्वे भवन्तु सुखीनः इस वाक्य को स्वयं सेवकों ने कुएं में गिरे एक श्वान को निकाल कर चरितार्थ किया। गुरुवार सुबह प्रतिदिन की तरह लगने वाली आर एस एस की प्रातः शाखा में स्वयं सेवक व्यायाम कर रहे थे। तभी पास के खेत के कृषक सत्यनारायण पटेल ने बताया कि पास ही के एक कुएं में कुत्ता श्वान गिर गया है। इतना सुनते ही सभी स्वयं सेवक कुएं के पास पहुंचे देखा तो पानी से आधे भरे कुएं में एक कोने में पानी से भीगा हुआ ठंड के मारे कंपकपाता हुआ एक कुत्ता श्वान दिखाई दिया। फिर क्या था कुछ साधन जुटाकर रस्सी के सहारे कोशिश की कुत्ते श्वान को बाहर निकाल ने की लेकिन जब बात नही बनी तो सुरेश कुमावत रस्सी पकड़कर कुएं में उतरे और कुत्ते श्वान को बांध कर बाहर निकला। इस बचाव अभियान में लगे सभी स्वयं सेवकों ने (श्वान) कुत्ते को बाहर निकाल कर सेवा के मूल मंत्र सर्वे भवन्तु सुखीनः को सार्थक किया ।

Author: MP Headlines



