राज्य स्तरीय बालरंग प्रतियोगिता में मयंक कुशवाह ने की सहभागिता की

सैलाना। शासकीय सी.एम.राइज उत्कृष्ट उमावि सैलाना के कक्षा आठवीं के छात्र मयंक दिनेश कुशवाह ने कविता पाठ प्रतियोगिता में कनिष्ठ वर्ग में राज्य स्तर पर बाल रंग प्रतियोगिता में भोपाल के इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय शामला हिल्स भोपाल में सहभागिता की। इस प्रतियोगिता में भारत देश के 22राज्यों के विद्यार्थी शामिल हुए

उल्लेखनीय है कि इसके पूर्व छात्र मयंक का विकास खंड ,जिला स्तर एवं संभाग स्तर पर चयन हुआ था। इस विद्यालय के किसी विद्यार्थी ने इस विधा में राज्य स्तर पर पहली बार सहभागिता की है। विद्यालय की इस राज्यस्तरीय उपलब्धि पर सहायक आयुक्त रंजना सिंह, सहायक संचालक प्रीति जैन, विद्यालय के प्राचार्य वीरेंद्र मिंडा, डॉ राजेश सोनी, सोनम सेंगर, पूनम व्यास, ज्योति चंडालिया और संपूर्ण स्टाफ साथियो ने छात्र को बधाइयां दी हैं।

संस्था के शिक्षक मुकेश मालवीय ने छात्र को मार्गदर्शन दिया और भोपाल में शिरकत की। मयंक की माताजी बबली कुशवाहा कृषि उपज मंडी सैलाना में कार्यरत है।

 

MP Headlines
Author: MP Headlines

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp