MP Headlines

जीवन को धन्य करने के लिए सदैव माता-पिता और गुरुजनों की आज्ञा मानना चाहिए : राष्ट्रीय संत श्री असंग देव जी

राष्ट्रीय संत श्री असंग देव जी के मुखारविंद से तीन दिवसीय सुखद सत्संग का आयोजन गांव डिंगाव माली, मंदसौर में संपन्न हुआ

मंदसौर। राष्ट्रीय संत श्री असंग देव महाराज के मुखारविंद से तीन दिवसीय दुःख निवारण सुखद सत्संग कार्यक्रम में हजारों श्रद्धालु सत्संगीय भाइयों-बहनों के जनसैलाब ने पहुंच कर पारिवारिक वातावरण में सुखद सत्संग का लाभ लिया। गांव डिगांव माली, जिला मंदसौर, मध्य प्रदेश के आयोजन में मुख्य यजमान समस्त गांववासी एवं क्षेत्रवासीयो के सहयोग से आयोजित सुखद सत्संग में राष्ट्रीय संत श्री असंग देव जी महाराज ने कहा कि हमें सदगुरु कबीर साहब के विचारों को जीवन में आत्मसात करते हुए सामाजिक समरसता, सद्भावना के साथ प्रेम पूर्वक जीवन जी कर हमेशा परोपकार के कार्य करते रहना चाहिए। हमें हमेशा माता-पिता और गुरुजनों का सम्मान करते हुए परिवार में बच्चों को अच्छे संस्कार देते हुए समाज को अंधविश्वास और नशा मुक्त बनाने की आवश्यकता है। इस घोर कलयुग में कबीर साहब की वाणी वचनो को आत्मसात करने की महत्ती आवश्यकता है।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से पधारे सांसद श्री सुधीर गुप्ता एवं मंदसौर भाजपा जिलाध्यक्ष श्री नानालाल अटोलिया ने भी सामाजिक समरसता, समानता एवं समाज की उन्नति के लिए अपने विचार व्यक्त किये। सुखद सत्संग आयोजन में विशेष रूप से मंदसौर पूर्व विधायक श्री यशपाल सिंह सिसोदिया, मंदसौर नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर, मंदसौर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष मदनलाल राठौर, भाजपा जिला महामंत्री गणपत सिंह आंजना, जिला पंचायत सदस्य दीपक सिंह चौहान, बसंतीलाल मालवीय ,पूर्व जिला पंचायत सदस्य अशोक खिंची पिपलिया मंडी , पुर्व जिला पंचायत सदस्य निहालचंद मालवीय, सुवासरा नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि डॉक्टर बालाराम परिहार, पूर्व अध्यक्ष श्रीमती श्यामूबाई राम सिंह मेहर,गुर्जर बरडिया भाजपा मंडल अध्यक्ष भेरूलाल सेन, ग्राम पंचायत सरपंच श्री दशरथ सिंह आंजना, युवा समाजसेवी भारत आंजना ,भंवरलाल आंजना एवं श्रेत्र के विशिष्ट अतिथि गणों ने पूज्य स्वामी जी के अमृतवाणी का रसपान किए।

आयोजन समिति के द्वारा समस्त अतिथि गणों एवं सहयोग प्रदान करने वाले समस्त महानुभाव का पुष्पमाला द्वारा स्वागत किया गया। तीन दिवसीय सुखद सत्संग आयोजन का सफल संचालन सुरेश चौहान जग्गाखेड़ी एवं किशोर गोयल लसुडावन द्वारा किया गया और अंत में आभार प्रदर्शन भारत मालवीय एवं बबलू मालवीय डिंगाव माली द्वारा व्यक्त किया गया।
आयोजन को ऐतिहासिक और यादगार बनाने में प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग प्रदान करने वाले सभी धर्म प्रेमी महानुभाव जनता का हृदय की गहराइयों से बहुत-बहुत धन्यवाद आभार व्यक्त करते हैं। समस्त श्रद्धालु भक्तों और विशेष अतिथि गणों ने महामंगल आरती करके पुण्य प्राप्त किए। मंदसौर जिले के गांव डिंगाव माली श्रेत्र के समस्त देवतुल भक्तों के द्वारा दुख निवारण सुखद सत्संग के पूर्णाहुति अवसर पर महाप्रसादी का वितरण किया गया।

MP Headlines
Author: MP Headlines

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *