सैलाना। पुर्व नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि ने नगर में हो रही लगातार चोरीयो को लेकर पुलिस प्रशासन को आड़े हाथों लिया है।उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा है कि पुलिस की सुस्त कार्यप्रणाली के चलते चोरों के हौसले बुलंद होते जा रहे है, मगर पुलिस हाथ पर हाथ रख कर चोरों द्वारा किसी बड़ी घटना को अंजाम देने का इंतजार कर रही है।
पुर्व परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि जितेन्द्रसिंह राठौर ने बताया कि नगर में पिछले पंद्रह दिनों से चोरियों की वारदातों में इजाफा हो रहा है। गोधूलिया हनुमान मंदिर से लेकर जूनावास, बस स्टैंड, विभिन्न गली मोहल्ले में आधी रात को चोरों द्वारा चोरी कर दुकानों के शटरो के ताले चटकना आम बात हो गई है। राठौर ने बताया कि एक पखवाड़े पुर्व बस स्टैंड क्षेत्र में एक साथ तीन से चार दुकानों शटर उचकाकार चोरी कर गए थे, उसी रात जूनावास से एक पल्सर बाइक चोरी गए।
इधर गोधूलिया हनुमान मंदिर के पास स्तिथ चाय नाश्ता की दुकान से चोरों द्वारा ताला तोड़कर सामान चोरी किया गया तो मोती बंगला स्तिथ वेल्डिंग वर्क्स की दुकान पर भी चोरों ने अपने हाथ साफ कर सामान ले गए। बीती रात में भी कमला नेहरू मार्ग पर घर के बाहर खड़ी ट्रॉली चोरों द्वारा चोरी कर ले गई चोर साथ में ट्रैक्टर भी लेकर आए थे। जहां-जहां चोरी हुई कुछ जगह सीसीटीवी कैमरे में चोरी करते हुए चोर केमरे में कैद भी हुए हैं। मगर पुलिस के हाथ उन तक नहीं पहुचे है।
राठौर ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा है कि रात्रि गस्त हो रही है उसके बावजूद भी चोर अपनी करामत दिखाकर कर जा रहे है। यह पुलिस को चोरों द्वारा खुली चुनौती है।
राठौर ने चेतावनी देते हुए कहा है कि पुलिस जल्द चोरों पर अंकुश नही लगाती है तो नगर के नागरिकों के साथ मिलकर पुलिस थाने का घेराव किया जाएगा जिसकी समस्त जवाबदारी पुलिस प्रशासन की रहेगी।

Author: MP Headlines



