सैलाना। महिला एवम बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी रजनीश सिंहा, सहायक संचालक एवं परियोजना अधिकारी रविंद्र मिश्रा के मार्गदर्शन में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान का एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम “लक्ष्य से रूबरू ” के अंतर्गत शासकीय कन्या विद्यालय की छात्राओं को सैलाना में विभिन्न शासकीय कार्यालय का भ्रमण करवाया गया एवं संबंधित विभागों के अधिकारियों द्वारा अपने विभाग संबंधित बालिकाओं को विस्तृत जानकारी दी गई।
पुलिस थाना, नगर परिषद, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, जनपद पंचायत की कार्यप्रणाली से छात्राओं को अवगत कराया गया। जिसमें बालिकाओं द्वारा भी उत्साह पूर्वक भाग लिया गया। एसडीओपी नीलम बघेल द्वारा छात्राओं को सायबर अपराध,महिला अपराध को लेकर बारीकियों से जानकारियां दी गई। अपने लक्ष्य को एकाग्रचित होकर किस प्रकार प्राप्त किया जा सकता है इस बारे में बताया गया उनके स्वयं के अनुभव भी साझा किए गए एवं इसके साथ ही बालिकाओं को गुड टच बेड टच साइबर क्राइम एवं महिलाओं एवं बच्चों से संबंधित नवीन कानून की जानकारियां प्रदान की गई एवं समस्त बालिकाओं को नारी शक्ति के मेडल से मैडम द्वारा सम्मानित किया गया।
साथ ही जनपद पंचायत की कार्य प्रणाली के बारे में भी समझाया गया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किस प्रकार लाभ ले सकते हैं इसके बारे में बालिकाओं को बताया गया एवं नगर परिषद अंतर्गत शुभांकिनी श्रोत्रिय द्वारा परिषद में होने वाले सम्पूर्ण कामकाजो के बारे में विस्तृत से बताया गया कि किस प्रकार नगर परिषद के कार्यों का संचालन होता है। उक्त कार्यक्रम में थाना प्रभारी पृथ्वी खलाटे एवं एसआई आरपी सारस्वत द्वारा बालिकाओं को अपराध संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी दी गई।
कार्यक्रम का संचालन पर्यवेक्षक दीपा चौधरी एवं ज्योति गोस्वामी के द्वारा किया गया। इस अवसर पर संबंधित परिक्षेत्र की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता हेमा कसेरा, नंदू शुक्ला, लता बैरागी, भूली कसेरा एवं सहायिकाए उपस्थित रहे एवं अधीक्षिका जानकी गणावा द्वारा भी विशेष रूप से सहयोग दिया गया।

Author: MP Headlines



