सैलाना। सिक्ख गुरु गोविंद सिंह के साहिबजादों की शहादत. को याद करते हुए सीएम राइज शा. मॉडल स्कूल, सैलाना में भावपूर्ण और प्रभावी नाटक का मंचन कक्षा 6 और 7 केविद्यार्थियों द्वारा किया गया। नाटक के माध्यम से बताया गया कि कैसे छोटी सी उम्र में बाबा फतेह सिंह जी और जोरावर सिंह जी ने अपनी बहादुरी का परिचय देते हुए अपने सिद्धांतों के लिए अपना बलिदान दिया।
नाटक का मंचन मोहित धाकड़, मिष्ठी धभाई, अर्हम मेहता, नमन कसेरा, यज्ञेश मकवाना, नवीन जाट, कनिष्क पाटीदार, आशीष देवडा, दक्ष पाटीदार, यथार्थ पाठक, नेहा प्रजापति और भावेश बामनिया द्वारा किया किया। वीर बाल दिवस के अवसर पर कक्षा 6 की श्रेयांशी जोशी ने कविता का पाठ किया। नेहा चौधरी और छवि निनामा ने भी वीर बाल दिवस पर अपने विचारों को व्यक्त किया। वीर बाल दिवस के कार्यक्रम का संयोजन मार्गदर्शक शिक्षक श्वेता नागर द्वारा किया गया।

विद्यालय की प्रार्थना सभा में विद्यालय के प्राचार्य गिरीश सारस्वत द्वारा विद्यार्थियों को वीर बाल दिवस के महत्व को रेखांकित करते हुए बताया गया कि सन् 2022 से प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने वीर बालकों की शहादत को सम्मान देने के लिए 26 दिसम्बर को वीर बाल दिवस मनाने की घोषणा की। उन्होंने आगे कहा कि बच्चों को यह प्रेरणा लेनी चाहिए कि उन्हें अपनी संस्कृति और संस्कारों की रक्षा करनी चाहिए और मातृभूमि के प्रति सम्मान का भाव रखना चाहिए।
इस अवसर पर वैभव दुबे, अशोक सिंह गौर, किरण देदरा, पद्मिनी डोडियार, कमलेश पाटीदार, रवि जोनवेल, कैलाश मकवाना और पूजा शर्मा सहित सभी शिक्षकों का सहयोग रहा।

Author: MP Headlines



