MP Headlines

मंदसौर में पांच दिवसीय भव्य प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का आयोजन, राठौर समाजजन घर -घर जाकर दे रहे हैं निमंत्रण

सैलाना /मंदसौर। आगामी 15 जनवरी से 19 जनवरी तक मंदसौर में पांच दिवसीय ऐतिहासिक अविस्मरणीय भव्य प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है जिसमें सभी समाजजन काफी सक्रियता से अपना योगदान दे रहे हैं ।

श्री सकल पंच कचेलिया तेली (राठौर) समाज मंदसौर के अध्यक्ष राजकुमार राठौर, जिला अध्यक्ष सुरेश राठौर ,उपाध्यक्ष भेरूलाल चौहान, लक्ष्मी नारायण नकुम व राजेश राठौर, सचिव ओम प्रकाश सोलंकी, सहसचिव राजमल रामचंद्र भाटी, कोषाध्यक्ष भेरूलाल सिसोदिया, सह कोषाध्यक्ष डाडमचंद परमार, संगठन सचिव लक्ष्मी नारायण चौहान व प्रभु लाल राठौर,सह संगठन सचिव गोवर्धन राठौर, प्रचार मंत्री मांगीलाल सोलंकी व सुनील सोलंकी, धर्मशाला व्यवस्थापक बालकृष्ण सोलंकी ने बताया कि पांच दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत 15 जनवरी 2025 को पंच कुंडीय महायज्ञ हिमाद्रि संकल्प प्रातः 9:30 बजे होगा । 16 से 19 जनवरी तक यज्ञ तथा 18 जनवरी को प्रातः 11:00 बजे बालाजी मंदिर प्रांगण कला खेत मंदसौर से प्रातः 11:00 बजे विशाल चल समारोह निकाला जाएगा । इसी दिन रात्रि में भव्य भजन संध्या का आयोजन खाकी कुआं स्थित धर्मशाला पर  होगा । 15 जनवरी से 19 जनवरी 2025 तक प्रातः एवं शाम की भोजन प्रसादी कार्यक्रम स्थल पंच कचेलिया (राठौर तेली समाज )धर्मशाला खाकी कुआं मंदसौर पर होगी ।

कार्यकारिणी सदस्य छोगमल चौहान, सत्यनारायण दसोरा, दिलीप बारोड (मुन्ना भाई तेल वाले), वासुदेव सोलंकी, गिरधारीलाल सोलंकी, धर्मचंद सोलंकी, विनोद गेहलोत, ओंकारलाल चौहान(ओरा खेड़ी वाले) शंकर लाल गेहलोत, रामप्रसाद राठौर, लोकेंद्र परमार, मुकेश कमध्वजा राठौर, विक्रम दसोरा व विजय कमध्वजा राठौर ने बताया कि प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव अभिजीत मुहूर्त में होगा। पंडित उमेश जोशी के सानिध्य में कथा वाचक पंडित ओमप्रकाश दवे भगवताचार्य के मुखारविंद से भगवान श्री चारभुजा नाथ की कथा होगी। 

श्री सकल पंच राठौर (तेली) समाज मंदसौर  के वरिष्ठ मार्गदर्शक कन्हैयालाल भाटी (भजिए वाले), हीरालाल चौहान (ओरा खेड़ी वाले), अंबालाल गेहलोत, ब्रजकिशोर दसोरा,  रामगोपाल भाटी एवं अखिल भारतीय राठौर क्षत्रीय महासभा राष्ट्रीय सह प्रवक्ता जगदीश राठौर पत्रकार (जावरा) ने आमंत्रित महानुभाव एवं समाज जनों से अधिकतम संख्या में कार्यक्रम में शामिल होकर इस शानदार आयोजन को सफल बनाने की अपील की है।

MP Headlines
Author: MP Headlines

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *