MP Headlines

बारिश ने बढ़ाई ठंड, शाम ढलते ही जले अलाव

सैलाना। बीते दिनो हुई बारिश सेे अचंल मे ठंड ने अपना रूख दिखाना शुरू कर दिया दिसंबर के आखरी सप्ताह मे पारा अपने चरम पर रहा। सुबह आसमान में छाए घने बादलों ने ठंड में और इजाफा कर दिया। जिससे लोग ठिठुरते नजर आए। शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक सर्दी का असर साफ दिखाई दिया। गीरते पारे को देखते हुए स्थानीय प्रशासन भी अलर्ट रहा। 

नगर परिषद् सैलाना द्वारा नगर के प्रमुख चौराहे बस स्टेण्ड, मस्जिद चौराहा, गणेश मंदिर चौराहा, पैलैस चौराहा आदि एवं शासकीय अस्पताल आदि प्रमुख स्थानों पर अलाव की व्यवस्था किये जाने से लोगो ने फाफी राहत महसुस की। अधिक ठंड होने के कारण अब लोग घरों से ही गर्म कपड़े पहनकर निकल रहे हैं।

बढ़ते ठंड के कारण इन दिनों तिल गुड़ की बनी चीजों की खपत ज्यादा हो रही है। ठंड के मौसम में तिल पट्टी, गुड़ पट्टी, लड्डू की मांग बढ़ जाती है। चिकित्सकों के मुताबिक ठंड का महीना हेल्थी सीजन होता है। वहीं ठंड से बचने के लिये सुबह के समय लोगों को चाय की चुस्की लेते हुये देखा जा सकता है। बहरहाल ज्यों ज्यों ठंड बढ़ रही है त्यों त्यों लोग उससे बचने का उपाय बढ़ाते जा रहे हैं।

MP Headlines
Author: MP Headlines

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *