सैलाना। नव वर्ष में होरी हनुमानजी की दो दिवसीय 55 किलोमीटर की पदयात्रा लगातार नवे वर्ष में ढोल धमाकों बेंड बाजे के साथ नगर से निकली। पैदल यात्रा में बाहुबली हनुमान जी अपने भक्तों के बीच रामभक्ति में लीन होकर चल रहे थे। जिनको देखकर नगर की जनता ने निहारा वीर बजरंगबली एवं जय सियाराम के नारो से नगर गुंजाय मांन हुआ।

जय बलवीर व्यायाम शाला के तत्वावधान में केसरिया वेशभूषा में स्थानीय ओशिन परिसर स्तिथ हनुमान मंदिर पर पूजा अर्चना के पश्चात यात्रा प्रारंभ हुई।जो नगर के मुख्य मार्गो से होकर निकली। बस स्टैंड क्षेत्र गणेश मंदिर चौराहा पैलेस चौराहा सहित यात्रा का जगह जगह पुष्पवर्षा के साथ स्वागत किया। इस यात्रा का नगर के कलम कारो द्वारा भी स्वागत किया गया यात्रा में नीमच के कलाकार द्वारा वीर हनुमान के रूप में उपस्थित रहे जो विशेष आकर्षण का केंद्र रहे।
पद यात्रा करिया, आंबा, शेरपुर, पिपलौदा होते हुए सुखेड़ा में रात्रि विश्राम के पश्चात दो जनवरी सुबह सुखेड़ा से प्रस्थान कर दोपहर में होरी हनुमानजी पहुंचेगी। जहां हनुमान जी की पूजा अर्चना कर महाप्रसादी का आयोजन रखा गया है।

यात्रा में पुर्व विधायक हर्षविजय गेहलोत, सहित वरिष्ठ गण मान्य नागरिक व बलवीर व्यायाम शाला के पदाधिकारी, यात्रा सह संयोजक मंगलेश कसेरा एवं व्यायाम शाला के सहभागी दिलीप डामोर, जीवनलाल पड़ियार, अध्यक्ष पुरणमल परमार, बाबूलाल शुक्ला, विशाल पड़ियार, निर्मल पड़ियार, अजय शुक्ला, कैलाश शुक्ला, अनिल शुक्ला, विनोद शुक्ला, सुनील चौहान, राजेश शुक्ला, सुमित शुक्ला, मुकेश पड़ियार, भीमा परमार, रवि शुक्ला, गोतम शुक्ला, दिलीप पटेल सभी का नगर में जगह जगह स्वागत किया गया।

Author: MP Headlines



