रतलाम। जिले की टप्पा तहसील कार्यालय में पदस्थ कर्मचारी 15000 रूपए की रिश्वत लेते लोकायुक्त ने रंगे हाथों पकड़ा है। ग्राम पचेड के कृषक की शिकायत पर लोकायुक्त ने रंगे हाथों टप्पा तहसील नामली के बाबू प्रकाश पलासिया को पकड़ा और आगे की कार्यवाही जारी है।
पंचेड़ निवासी आवेदक गणपत हाडा नामांतरण खारिज के एवज में बाबु व्दारा 50 हजार की रिश्वत मांगी थी। 40 हजार में मामला तय हुआ था। 5 हजार पूर्व में ले चुका था। 15 हजार आज लेने तय हुआ। 27 दिसम्बर को लोकायुक्त में गणपत हाड़ा ने शिकायत की गई थी
लोकायुक्त टीम की कार्रवाई जारी है आगे खबर अपडेट की जा रही है

Author: MP Headlines



