सैलाना। राजस्थान के होरी हनुमानधाम में विशाल भंडारा भोजन प्रसादी हुआ, गुरुवार को होरी हनुमान मंदिर के लिए सैलाना नगर से जय बजरंग व्यायाम शाला द्वारा पदयात्रा निकाली थी जो आज दोपहर को राजस्थान के होरी हनुमान जी के जय कारे के साथ बेंड बाजे की धुन पर नाचते गाते पैदल यात्रा का कारवा जैसे ही होरी गांव पहुंचा। श्रद्धालुओं ने रंग गुलाल व पुष्प वर्षा से पद यात्रा का स्वागत किया।

मंदिर प्रांगण मे पहुंची यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं ने राम भक्त हनुमान के भजनो की धुन पर काफी देर तक थिरकेते रहे, नाच मे मशगुल रहने के बाद भक्तों ने बाबा हनुमानजी के दर्शन कर पूजा अर्चना की गई वही धर्म लाभ भी लिया। यात्रा मे बड़ी संख्या महिलाए, पुरुष व बच्चे सम्मलित थे।

इस अवसर पर सैलाना प्रेस क्लब अध्यक्ष सुरेश मालवीय, वीरेंद्र त्रिवेदी, संतोष धबाई, नंदलाल बैरागी, संजय शर्मा, धर्मेंद्र मालवीय, सुनील सिंह परिहार, कृष्णकांत मालवीय ने भी मंदिर पर यात्रा का स्वागत करते हुए हनुमान जी महाराज के दर्शन का लाभ लिया। यात्रा संयोजक एवं आयोजन कर्ताओं द्वारा आयोजित महाभंडारे मे राजस्थान-मध्यप्रदेश के हजारों श्रद्धालुओं ने महाप्रसादी ग्रहण की।
इस पदयात्रा को सफलतापूर्वक संपन्न होने पर जय बजरंग व्यायाम शाला के संयोजक मंगलेश कसेरा एवं व्यायाम शाला के समस्त पदाधिकारीयो द्वारा सैलाना नगर की सभी धर्म प्रेमियों का आभार प्रकट किया गया।

Author: MP Headlines



