नए वर्ष में पुलिस को मादक पदार्थ को पकड़ने में मिली सफलता
रतलाम। पुलिस कप्तान अमित कुमार के निर्देश पर जिले की पुलिस पूरी तरह से अलर्ट है। जावरा शहर थाना पुलिस को नए वर्ष पर मादक पदार्थ को पकड़ने में महत्वपूर्ण सफलता हासिल हुई।
जावरा शहर थाना पुलिस ने मूकबीर की सूचना पर पुलिस ने बिना नंबर की प्लैटिना गाड़ी पर सवार युवक को बेगमपुरा रोड ईदगाह रोड के सामने से आरोपी इमरान कोका पिता उमर कोका जाति शेख मुल्तानी उम्र 38 साल निवासी इंदिरा कॉलोनी मंदसौर हाल मुकाम नाहर सैयद दरगाह झोपड़ी थाना वादी नगर मंदसौर जिला मंदसौर को पकड़ा और उसकी तलाशी ली तो उसके कब्जे से 150 ग्राम एमडी ड्रग्स बरामद हुई जिसकी अनुमानित कीमत 15 लख रुपए आकि गई है । पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 8 / 22 एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है और पुलिस आरोपी से ड्रग्स के संबंध में और पूछताछ कर रही है ।
इनकी रही सराहनीय भूमिका:- निरीक्षक जितेंद्र सिंह जादौन , सहायक उप निरीक्षक सगीर खान ,प्रधान आरक्षक जाकिर खान ,प्रधान आरक्षक मृदंग सातपुते प्रधान आरक्षक अजय दुबे,आरक्षक ललित जगावत आरक्षक यशवंत जाट,आरक्षक राजेश पवार ,आरक्षक राम प्रसाद मीणा ,आरक्षक राधेश्याम ,आरक्षक देवेंद्र शर्मा आरक्षक रणजीत सिंह ,आरक्षक मोहित एवं आरक्षक तुषार सिसोदिया ,साइबर सेल रतलाम की टीम ।

Author: MP Headlines



