रतलाम। आज दिनांक 03/01/2024 को प्रांतीय पटवारी संघ भोपाल के आव्हान पर रतलाम जिले के पटवारियों द्वारा माननीय मुख्यमंत्री महोदय व राजस्व मंत्री महोदय के नाम ज्ञापन कलेक्टर महोदय को दिया गया।
इस ज्ञापन में चल रहे राजस्व महाभियान 3.0 में आ रही फार्मर रजिस्ट्री एवं आधार ई केवायसी में राजस्व विभाग के त्रुटिपूर्ण सॉफ्टवेयरों के कारण अपेक्षित प्रगति नहीं आ रही है। साथ ही पटवारियों की दो बार भर्ती हो चुकी है लेकिन शासन द्वारा अभी तक मोबाईल व लेपटॉप उपलब्ध नहीं कराये गये हैं, एवं जिस कार्य को शासन द्वारा राजस्व महाभियान में शामिल करा है उसी के भत्ते 3 महिने से प्रदाय नहीं किये जा रहे है एवं इन सब समस्याओं का जिम्मेदार पटवारी को बता कर प्रदेश के अन्य जिले में निलंबन, वेतन रोकना आदि कार्यवाही की जा रही है।
इन सभी विभिन्न समस्याओं को लेकर प्रांतीय पटवारी संघ के आह्वान पर रतलाम जिले के पटवारियों द्वारा जिलाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण पाटीदार के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन रतलाम शहर एसडीएम अनिल भाना को दिया गया। जिसमें मांग की गयी कि पटवारियों को इस कार्य हेतु उच्च गुणवत्ता वाले संसाधन उपलब्ध करायें जाये एवं आ रही तकनीकी त्रुटियों को दूर कराया जाकर प्रदेश मे पटवारियों पर की जा रही दंडात्मक कार्यवाहीयां बंद की जाये अन्यथा पटवारी संघ को प्रदेश व्यापी आंदोलन हेतु बाध्य होना पडेगा।
उक्त ज्ञापन में जिलाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण पाटीदार सहित वरिष्ठ पटवारी संतोष राठौर, नवीन शर्मा, गोपाल रावत, प्रवीण जैन, सत्यनारायण सिसौदिया , भावना द्विवेदी सहित बडी संख्या में जिले भर से आये पटवारियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करायी।

Author: MP Headlines



