MP Headlines

करो मदद और पाओ ईनाम : सड़क दुर्घटना के पीड़ित की सहायता करने वाले को दिया जाएगा पांच हजार रुपए का पुरस्कार

रतलाम। आज दिनांक 05.01.2025 को श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अमित कुमार (भा.पु.से.) एवं श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री राकेश खाखा (रा.पु.से.) के मार्गदर्शन में उप पुलिस अधीक्षक यातायात श्री अनिल कुमार राय के निर्देशन में थाना यातायात रतलाम द्वारा गुड सेमेरिटन योजना के प्रभावि कार्यान्वयन एवं व्यापक प्रचार प्रसार हेतु सडक दुर्घटनाओ में पीडित/घायल व्यक्ति को मदद कर एम्बुलेंस द्वारा तत्काल अस्पताल पहुचाने वाले नेक व्यक्ति को शासन द्वारा 5000/-रुपये के नगद पुरुस्कार से पुरुस्कृत किये जाने के संबंध में शहर रतलाम के विभिन्न चौराहो पर जागरुकता अभियान चलाया जाकर आमजन को सडक दुर्घटनाओ में पीडित/घायल व्यक्ति की मदद करने हेतु जागरुक किया गया।  साथ ही शहर के मुख्य स्थानो नमकीन कलस्टर करमदी रोड, सालाखेडी बायपास , कृषिमंडी मेन गेट, घोडा चौराहा , गर्ल्स कालेज तिराहा, बंजली तिराहा, ईफ्का फैक्ट्री के सामने, पंचेड फंटा एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर योजना से संबंधित बडे-बडे होर्डिंग/फ्लैक्स लगाये गये ।

MP Headlines
Author: MP Headlines

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp