सैलाना। सैलाना नगर में गत दिवस उदय विहार कॉलोनी में सुबह विद्युत डीपी के खुले तारों की चपेट में आने से राष्ट्रीय पक्षी मोर की मौत हो गई। पार्षद व रहवासियों ने तत्काल वन विभाग को सूचना देकर मोर को सैलाना पशु चिकित्सालय भिजवाकर पीएम करवाया।
क्षेत्रीय पार्षद विशाल धभाई ने बताया कि यह विद्युत डीपी का चयन गलत स्थान पर स्थापित होने के साथ ही वायर खुले होने के कारण यहां आए दिन मोर व बंदर चपेट में आकर अपनी जान गंवा रहे हैं। सैलाना विद्युत वितरण कंपनी को इस ओर ध्यान देकर इस विद्युत डीपी को सुव्यवस्थित करना चाहिए ताकि आगे से ऐसी घटनाएं न हो। वैसे भी सैलाना नगर में पहले के मुकाबले राष्ट्रीय पक्षी मोर की संख्या क्रमशः घटती रही है।

Author: MP Headlines



