-2 फरवरी को ऐतिहासिक होने वाले कार्यक्रम के लिए मातृशक्ति ले रही प्रशिक्षण
रतलाम। बसंत पंचमी पर रतलाम स्थापना महोत्सव समिति द्वारा तीन दिवसीय आयोजनों की तैयारी पूरजोर तरीके से की जा रही है। आयोजन में पहली बार रतलाम की धरती पर नारी सुरक्षा व महिला सशक्तिकरण को लेकर 2100 वीर वीरांगना नारी शक्ति 2 फरवरी-2025 को नेहरू स्टेडियम में शस्त्र कला का कौशल प्रदर्शन करेंगी। इसी को लेकर रतलाम में विभिन्न स्थानों पर महिलाएं, युवतियां सहित बालिकाएं शस्त्र कौशल के लिए प्रशिक्षण प्राप्त कर रही हैं।

रतलाम स्थापना महोत्सव के संयोजक मुन्नालाल शर्मा, समिति अध्यक्ष प्रवीण सोनी और सचिव मंगल लोढ़ा ने बताया कि भव्य स्तर पर आयोजित होने वाले 2100 वीर वीरांगना नारी शक्ति के लिए शहर में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जो माताएं और बहने 2 फरवरी-2025 को ऐतिहासिक कार्यक्रम में हिस्सा लेकर शस्त्रकला का कौशल प्रदर्शित करना चाहती हैं, उसके लिए व्यायामशाला संचालक सहित विभिन्न संस्थाओं ने अपने स्तर पर प्रशिक्षण देने का काम शुरू कर दिया है। वर्तमान में जवाहर व्यायाम शाला, गढ़ कैलाश, ब्राह्मणों का वास स्थित शंकरजी का मंदिर, हनुमान बाग, डोंगरेनगर में दो स्थानों पर, कालिका माता मंदिर परिसर स्थित शिव मंदिर परिसर, अलकापुरी कम्यूनिटी हॉल, दिलीप नगर, शिवनगर में प्रतिदिन महिलाओं और युवतियों सहित बालिकाओं को शस्त्रकौशल में निपूर्ण करने के लिए प्रशिक्षणकर्ता प्रशिक्षण दे रहे हैं।
रतलाम स्थापना महोत्सव के संयोजक मुन्नालाल शर्मा ने माताओं और बहनों से अपने-अपने घर के समीपस्थ स्थानों पर दिए जा रहे शस्त्र प्रशिक्षण में शामिल होने की अपील की है। प्रशिक्षण के लिए माताएं और बहनें रामबाबू शर्मा, जनक नागल, गोपाल शर्मा, नरेंद्र श्रेष्ठ से संपर्क कर सकती हैं।
तीन दिवसीय कार्यक्रम पर एक नजर
रतलाम स्थापना महोत्सव समिति अध्यक्ष प्रवीण सोनी और सचिव मंगल लोढ़ा ने बताया महोत्सव की शुरूआत 1 फरवरी 2025 को रतलाम राज्य के जनक महाराजा रतनसिंह जी द्वारा स्थापित रत्नेश्वर महादेव मंदिर पर शाम 7 बजे महाआरती व प्रसादी वितरण कर शुभारंभ किया जाएगा। 2 फरवरी को वीर विरांगना नारी शक्ति शस्त्र कला का कौशल प्रदर्शन दोपहर 2 बजे पोलोग्राउंड नेहरु स्टेडियम में होगा। 3 फरवरी को रतलाम स्थापना दिवस पर नगर निगम तिराहे पर स्थापित रतलाम राज्य के जनक महाराजा रतनसिंह जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया जाएगा। मिठाई वितरण व आतिशबाजी कर रतलाम राज्य का स्थापना दिवस मनाया जाएगा।
- जवान सीमा पर, किसान खेत में और कृषि मंत्रालय भी कोई कसर नहीं छोड़ेगा- केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंहवर्तमान परिस्थितियों में देश का कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्रालय भी पूरी तरह से तैयार है, देश में अन्न के भंडार भरे हैं, फल-सब्जियां भी पर्याप्त हैं, चावल-गेहूं के भंडार भरे हैं, दालों का भी बफर स्टाक है, किसी चीज की कोई कमी नहीं है, हमारी जनता को खाद्यान्न की कोई कमी नहीं आएगी, हमने…
- पाकिस्तान में 9 आतंकी ठिकाने को तबाह होने के उपलक्ष्य में भारतीय जनता पार्टी सैलाना शिवगढ़ मंडल ने आतिशबाजी कर जश्न मनायासैलाना। भारतीय सेना द्वारा ऑपरेशन सिंदूर : एयरस्ट्राइक से पाकिस्तान में 9 आतंकी ठिकाने तबाह होने के उपलक्ष्य में भारतीय जनता पार्टी सैलाना शिवगढ़ मंडल द्वारा पंडित दीनदयाल जी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर भारत माता की जय कारो के साथ आतिशबाजी कर जश्न मनाया गया। भाजपा कार्यकर्ताओं ने मंडल अध्यक्ष पंकज राठौर के नेतृत्व…
- धर्म:भागवत कथा के छठे दिन सुनाया कृष्ण रासलीला का प्रसंगसैलाना। नगर के सागर वाटिका बस स्टैंड पर ऋण मुक्तेश्वर, आनंदेश्वर सैलाना सांस्कृतिक संगम सैलाना के तत्वाधान में सात दिवसीय श्रीमद् भागवत ज्ञान गंगा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। जिसके छठे दिन मंगलवार को संत नमन जी महाराज ने भक्तों को भगवान की अनेक लीलाओं में श्रेष्ठतम लीला रास लीला का वर्णन करते…
- सफलता की कहानी कनिका सोलंकी की जुबानी : टीवी और मोबाइल से ध्यान नहीं भटकाते हुए 8-9 घंटे प्रतिदिन की पढ़ाईसैलाना। रतलाम जिले के सैलाना निवासी कनिका सोलंकी ने 12वीं विज्ञान संकाय में जिले में टॉप किया है, उन्हें 93% अंक मिले हैं। कनिका की सफलता का राज उनकी नियमित और अनुशासित पढ़ाई है। उन्होंने टीवी और मोबाइल से ध्यान नहीं भटकाया और 8-9 घंटे प्रतिदिन पढ़ाई की। कनिका के लक्ष्य कनिका आगे अच्छी पढ़ाई…
- प्रदेश के 22 महाविद्यालयों को नए भवन की सौगात मिली, 15-15 करोड़ से निर्मित होंगे नवीन भवनभोपाल : उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा एवं आयुष मंत्री श्री इन्दर सिंह परमार के निर्देश अनुरूप, उच्च शिक्षा विभाग ने इस वित्तीय वर्ष 2025-26 के शुरू होते ही 22 महाविद्यालयों के नवीन भवन निर्माण की स्वीकृति प्राप्त कर ली है। महाविद्यालय बलवाड़ी (बड़वानी), भीमपुर (बैतूल), उदयनगर (देवास), चरगवां (जबलपुर), खालवा (खंडवा), भगवानपुरा एवं झिरन्या (खरगोन),…

Author: MP Headlines



