-2 फरवरी को ऐतिहासिक होने वाले कार्यक्रम के लिए मातृशक्ति ले रही प्रशिक्षण
रतलाम। बसंत पंचमी पर रतलाम स्थापना महोत्सव समिति द्वारा तीन दिवसीय आयोजनों की तैयारी पूरजोर तरीके से की जा रही है। आयोजन में पहली बार रतलाम की धरती पर नारी सुरक्षा व महिला सशक्तिकरण को लेकर 2100 वीर वीरांगना नारी शक्ति 2 फरवरी-2025 को नेहरू स्टेडियम में शस्त्र कला का कौशल प्रदर्शन करेंगी। इसी को लेकर रतलाम में विभिन्न स्थानों पर महिलाएं, युवतियां सहित बालिकाएं शस्त्र कौशल के लिए प्रशिक्षण प्राप्त कर रही हैं।

रतलाम स्थापना महोत्सव के संयोजक मुन्नालाल शर्मा, समिति अध्यक्ष प्रवीण सोनी और सचिव मंगल लोढ़ा ने बताया कि भव्य स्तर पर आयोजित होने वाले 2100 वीर वीरांगना नारी शक्ति के लिए शहर में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जो माताएं और बहने 2 फरवरी-2025 को ऐतिहासिक कार्यक्रम में हिस्सा लेकर शस्त्रकला का कौशल प्रदर्शित करना चाहती हैं, उसके लिए व्यायामशाला संचालक सहित विभिन्न संस्थाओं ने अपने स्तर पर प्रशिक्षण देने का काम शुरू कर दिया है। वर्तमान में जवाहर व्यायाम शाला, गढ़ कैलाश, ब्राह्मणों का वास स्थित शंकरजी का मंदिर, हनुमान बाग, डोंगरेनगर में दो स्थानों पर, कालिका माता मंदिर परिसर स्थित शिव मंदिर परिसर, अलकापुरी कम्यूनिटी हॉल, दिलीप नगर, शिवनगर में प्रतिदिन महिलाओं और युवतियों सहित बालिकाओं को शस्त्रकौशल में निपूर्ण करने के लिए प्रशिक्षणकर्ता प्रशिक्षण दे रहे हैं।
रतलाम स्थापना महोत्सव के संयोजक मुन्नालाल शर्मा ने माताओं और बहनों से अपने-अपने घर के समीपस्थ स्थानों पर दिए जा रहे शस्त्र प्रशिक्षण में शामिल होने की अपील की है। प्रशिक्षण के लिए माताएं और बहनें रामबाबू शर्मा, जनक नागल, गोपाल शर्मा, नरेंद्र श्रेष्ठ से संपर्क कर सकती हैं।
तीन दिवसीय कार्यक्रम पर एक नजर
रतलाम स्थापना महोत्सव समिति अध्यक्ष प्रवीण सोनी और सचिव मंगल लोढ़ा ने बताया महोत्सव की शुरूआत 1 फरवरी 2025 को रतलाम राज्य के जनक महाराजा रतनसिंह जी द्वारा स्थापित रत्नेश्वर महादेव मंदिर पर शाम 7 बजे महाआरती व प्रसादी वितरण कर शुभारंभ किया जाएगा। 2 फरवरी को वीर विरांगना नारी शक्ति शस्त्र कला का कौशल प्रदर्शन दोपहर 2 बजे पोलोग्राउंड नेहरु स्टेडियम में होगा। 3 फरवरी को रतलाम स्थापना दिवस पर नगर निगम तिराहे पर स्थापित रतलाम राज्य के जनक महाराजा रतनसिंह जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया जाएगा। मिठाई वितरण व आतिशबाजी कर रतलाम राज्य का स्थापना दिवस मनाया जाएगा।
- लूट एवं चोरी की वारदातों का किया गया खुलासा,02 नावालिक सहित 04 आरोपियो को गिरफ्तार कर 1 लाख से अधिक का मशरूका बरामदरतलाम। जिले के थाना रावटी पुलिस द्वारा लूट एवं चोरी की वारदातों का बुधवार को खुलासा किया है। रावटी पुलिस व्दारा लुट की घटना को अंजाम देने वाले 02 नावालिक सहित 04 आरोपियो को गिरफ्तार कर 1 लाख से अधिक का मशरूका बरामद की है। जानकारी के अनुसार रावटी थाना अंतर्गत ग्राम रानीसिंग में दिनांक…
- तीन दिवसीय युवा उत्सव, प्रतिभा प्रदर्शन का उत्तम अवसर है- प्राचार्य डॉ पाटीदारसैलाना। युवा उत्सव महाविद्यालयीन जीवन में विद्यार्थियों के लिए प्रतिभा को निखारने और उसका प्रदर्शन करने का उत्तम अवसर है, इस अवसर का लाभ उठाकर विद्यार्थियों को प्रत्येक विधा में ज्यादा से ज्यादा सहभागिता करना चाहिए। उक्त उद्बोधन प्राचार्य डॉ आर पी पाटीदार ने तीन दिवसीय युवा उत्सव 2025 – 26 के अवसर पर अपने…
- दीपावली त्यौहार पर नापतौल विभाग द्वारा दुकानों पर अपराध प्रकरण पंजीबद्धरतलाम 15 अक्टूबर/कलेक्टर श्रीमती मिशा सिंह और नियंत्रक नापतौल म. प्र. भोपाल द्वारा उपभोक्ताओं के हितों की रक्षा करने हेतु मिठाई, नमकीन, बर्तन, पैन्ट एवं सर्राफा व्यापारियों के नापतौल उपकरणों और पैकेज बंद वस्तुओं के निरीक्षण हेतु दिये गये निर्देश के पालन में नापतौल निरीक्षक भारत भूषण रतलाम द्वारा पाक्षिक विशेष जाँच अभियान चलाकर उपरोक्त…
- “बीज केवल खेती नहीं, जीवन की परंपरा है।”- धर्मेंद्र सिंह चुंडावतवाग्धारा संस्था के तत्वाधान में ग्रामीणों ने मनाया रबी बीज उत्सव सैलाना। सकरावदा समीप स्थित ग्राम आमलिया पाड़ा बीड में 14 अक्टूबर को वाग्धारा संस्था के तत्वावधान में रबी बीज उत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें वाग्धारा टीम के माही मध्यप्रदेश यूनिट लीडर धर्मेंद्र सिंह चुंडावत ने कहा कि “बीज केवल खेती नहीं, जीवन की…
- जिला चिकित्सालय रतलाम में स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को दिया गया सीपीआर का प्रशिक्षणरतलाम 15 अक्टूबर /रतलाम जिले में सीपीआर जागरूकता सप्ताह 13 से 17 अक्टूबर तक स्वास्थ्य संस्थानों में मनाया जा रहा है। सिविल सर्जन डॉ एम एस सागर के निर्देश पर समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सीपीआर प्रशिक्षण-टी सी सी ऑपरेशन थिएटर में डॉ महेश मौर्य निश्चेतना विशेषज्ञ द्वारा दिया गया। जिसमें सीपीआर से संबंधित जानकारियां…

Author: MP Headlines



