सैलाना। नगर में चौपट हो चुकी यातायात व्यवस्था की कमान संभालते हुए बुधवार अल सुबह परिषद अध्यक्ष ने कड़ा रुख अपनाते हुए मुख्य मार्ग के साथ बस स्टैंड क्षेत्र का अस्थायी अतिक्रमण हटाया। जिससे यातायात नगर में सुगम हुआ।
नगर के प्रमुख मार्गों में लगातार जाम की शिकायतों के चलते नगर परिषद अध्यक्ष चेतन्य शुक्ला ने बुधवार को सुबह सवेरे परिषद की टीम के साथ मुख्य मार्ग के गणेश मंदिर क्षेत्र, पैलेस चौराहा, बस स्टैंड क्षेत्र से लगने वाले जाम की स्तिथि देख व्यापारियों द्वारा किया गया अस्थायी रूप से अतिक्रमण नाली के बाहर रखी गई लोहे की जालियों को ट्राली में भरवाकर परिषद कार्यालय भिजवाया।
बता दे नगर की यातायात व्यवस्था काफी समय से लचर होते हुए बिल्कुल राम भरोसे चल रही थी। जिसको लेकर आमजन लगातार परिषद व पुलिस प्रशासन को अवगत कराते हुए जाम से मुक्ति के लिये मांग कर रहे थे। नपं अध्यक्ष श्री शुक्ला ने मुख्य मार्ग स्थित भारतीय स्टेट बैंक की शाखा के बाहर ग्राहकों द्वारा अपनी बाइक खड़ी करने व यातयात जाम को लेकर शाखा प्रबंधक के सामने नाराजगी जाहिर करते हुए अलग से पार्किंग व्यवस्था करने के निर्देश दिए।
विगत शांति समिति की बैठकों में इस विषय पर कई बार प्रशासन व आमजन के बीच चर्चा हुई जिसमें एसडीएम मनीष कुमार जैन ने परिषद व पुलिस प्रशासन को निर्देशित किया, मगर व्यवस्था में कोई बदलाव नही आया था।
अतिक्रमण की इस मुहिम पर पार्षद विशाल धभाई ने सोशल मीडिया पर कहा
नगर में अतिक्रमण हट रहा बहुत सराहनीय कार्य है । लेकिन जो पक्षपात हो रहा है, वो बहुत ही निंदनीय है। प्रशासन ध्यान दे जनता और जनप्रतिनिधि सब एक समान हैं। अतिक्रमण हटे तो सभी का हटे किसी का भी बाकी नहीं रहै।
अतिक्रमण की इस मुहिम पर पार्षद विशाल धभाई ने सोशल मीडिया पर कहा
नगर में अतिक्रमण हट रहा बहुत सराहनीय कार्य है लेकिन जो पक्ष पात हो रहा है, वो बहुत ही निंदनीय है प्रशासन ध्यान दे जनता और जनप्रतिनिधि सब एक समान हैं अतिक्रमण हटे तो सभी का हटे किसी का भी बाकी नहीं रहै।
- *श्री श्री १००८श्री मंगलनाथ जी महाराज की स्मृति में ब्रह्मभोज (विशाल भंडारे) में उमड़ा आस्था का जनसैलाबश्री श्री १००८श्री मंगलनाथ जी महाराज की स्मृति में ब्रह्मभोज (विशाल भंडारे )का आयोजन सर्व हिन्दू समाज द्वारा,अरनिया पीथा मंडी ,जावरा में संपन्न हुआ… रतलाम। मालवा माटी के महान संत श्री श्री १००८श्री मंगलनाथ जी महाराज 14 अगस्त 2025 को रूपनगर आश्रम(जावरा ) जिला -रतलाम पर प्रातःकाल 6 बजे मंगल आरती के पश्चात ब्रह्मलीन हो...
- राष्ट्रीय खेल दिवस पर रस्सा कसी का आयोजनसैलाना। सैलाना में राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर 29 अगस्त 2025 को सांदीपनि सीएम राइस स्कूल सैलाना बायपास में रस्सा कसी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मेजर ध्यानचंद्र जी की प्रतिमा पर स्कूल प्राचार्य गिरीश सारस्वत सर द्वारा मालार्पण किया गया। *खेल प्रतियोगिता का आयोजन* कार्यक्रम में बालक और बालिकाओं के लिए...
- कब्र से मुर्दा गायब, न्यायिक जांच और तत्काल कार्रवाई की मांग, बाजना कस्बे में चौकाने वाली घटना सामने आईंरतलाम।रतलाम के बाजना कस्बे में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक मुस्लिम कब्रिस्तान में दफनाए गए शव को कब्र को पूरी तरह से खुला पाया गया जिससे शव गायब होने की आशंका हुई। मृतक अंसार पिता मोहम्मद खान को 11 अप्रैल 2025 को दफनाया गया था। गुरुवार शाम को जब समाजजन और...
- ग्राम सकरावदा में नवीन सहकारी समिति का गठन: किसानों की वर्षों पुरानी मांग पूरी, उत्साह का माहौलसैलाना।सैलाना छेत्र के ग्राम सकरावदा ग्रामीण क्षेत्र के किसानों की लंबे समय से चली आ रही मांग को साकार करते हुए सकरावदा में नई बहुउद्देश्यीय सेवा सहकारी समिति का विधिवत गठन किया गया। इस समिति के शुरू होने से सकरावदा, नारायणगढ़, रामगढ़ और सेमलखेड़ा ग्राम पंचायतों के किसानों को अब खाद-बीज के लिए दूर सरवन...
- विभिन्न तकनीकी समस्याओं को लेकर पटवारी संघ ने सौंपा ज्ञापनरतलाम। वर्तमान समय में सभी शासकीय कार्यों को ऑनलाईन करने के लिये शासन अपना पूरा जोर लगा रहा है चाहे वो किसी भी विभाग की बात की जाये। उसी श्रंखला में राजस्व विभाग भी समय समय पर नये नये सॉफ्टवेयर व एप्प ला रहा है। जो कि बिना किसी पूर्व सूचना के रातों रात लागू...

Author: MP Headlines



