सैलाना। वार्ड नं 2 व 3 के पार्षद ने नगर के आंगनवाडी केंद्रों पर घटिया व निम्न स्तर का भोजन देने के मामले में एसडीएम को शिकायत की। शिकायत के बाद एसडीएम ने खाना देने वाले समूह के खिलाफ कार्यवाही के निर्देश महिला बाल विकास अधिकारी को दिए है।
वार्ड 2 की कांग्रेस पार्षद सलोनी मांडोत व वार्ड 3 के भाजपा पार्षद कुलदीप कुमावत ने एसडीएम मनीष कुमार जैन को की शिकायत में बताया की नगर के समस्त आंगनवाड़ी केन्द्रो पर नाम मात्र का भोजन दिया जा रहा है। भोजन कि क्वालिटी पूरी निम्न स्तर कि है। खाना देने वाले समूह द्वारा जानबुझकर बच्चो की सेहत के साथ खिलवाड कर के घटीया क्वालिटी का भोजन बच्चो को खिलाया जा रहा है, भोजन खाने से बच्चो की तबियत भी खराब होने की भी आशंका जताई है।

ज्ञापन में दोनो पार्षदों ने समूह के खिलाफ आरोप लगाते हुए कहा है कि साप्ताहिक वार के हिसाब से मीनू में दर्शाए गए भोजन सामग्री नही देते हुए पूरे सप्ताह एक जैसा घटिया भोजन दिया जा रहा है जो नियम विरुद्ध होकर बच्चो के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है।समूह द्वारा पूरे सप्ताह पानी वाली दाल, आधी कच्ची और जलीं हुई रोटी एवं घटिया किस्म के चावल हल्दी नमक डालकर (खिचड़ी) बोल कर दिया जा रहा है।
शिकायत के बाद एसडीएम जैन तत्काल महिला बाल विकास अधिकारी रविन्द्र मिश्रा को निर्देशित करते हुए संबंधित समूह के खिलाफ कार्यवाही के निर्देश दिये।
इसके बाद महिला बाल विकास अधिकारी मिश्रा ने कमला नेहरू स्व-सहायता समूह की अध्यक्षा शारदा दायमा को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए कहा की तीन दिवस के भीतर जवाब नही देने पर समूह अनुबंध निरस्त कर दिया जाएगा।

Author: MP Headlines



