सैलाना। सैलाना क्षेत्र के समस्त विद्यालयों में कक्षा 12 वीं में अध्ययनरत सभी विद्यार्थियों का शत- प्रतिशत महाविद्यालय में प्रवेश हो इस हेतु शासन के निर्देशानुसार शासकीय महाविद्यालय सैलाना के प्राध्यापकों द्वारा विद्यालयों के विद्यार्थियों से संपर्क कर किया गया,महाविद्यालय में मौजूद सभी सुविधाओं जैसे स्मार्ट क्लासरूम, लाइब्रेरी, खेल सुविधाएं, प्रयोगशालाओं की उपलब्धता, विभिन्न प्रकार की छात्रवृत्तियां,सभी विषयों में प्राध्यापकों की उपलब्धता आदि की जानकारी दी जा रही ।
कॉलेज चलो अभियान के महाविध्यालय के नोडल अधिकारी डॉ. बालकृष्ण चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि प्राचार्य डॉ एस सी जैन एवं प्रभारी प्राचार्य डॉ. आर पी पाटीदार के निर्देशन में आज सीएम राइज उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, एकलव्य मॉडल विद्यालय में विद्यार्थियों एवं अध्यापकों से संपर्क किया गया एवं उन्हें महाविद्यालय का भ्रमण करने के लिए आमंत्रित किया गया इसके तहत आज एकलव्य मॉडल विद्यालय के विद्यार्थियों ने अध्यापिका शहला खान के मार्गदर्शन में महाविद्यालय का भ्रमण किया। भ्रमण के पश्चात विद्यार्थियों ने महाविध्यालय में उपलब्ध सुविधाओं को सराहा कॉलेज चलो अभियान में प्रमुख रूप से डॉ सौरभ ई लाल, डॉ. अशोक रावत, प्रोफेसर भूपेंद्र मंडलोई एवं डॉ. हेमलता बामनिया महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।

Author: MP Headlines



