अग्निवीर वायु योजना में वायुसेना अधिकारियों ने विद्यार्थियों को किया प्रेरित
सैलाना। विद्यार्थियों में देशसेवा एवं मातृभूमि की रक्षा करने का भाव भरने एवं अग्निवीर वायु योजना में शामिल होने के लिए वायुसेना के भोपाल केंद्र के अधिकारियों कारपोरल अकीब अमानुल्लाह एवं कारपोरल राहुल सर ने महाविद्यालय का दौरा किया।

स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ प्रभारी डॉक्टर सौरभ ई लाल ने जानकारी देते हुए बताया कि भोपाल वायुसेना केंद्र के दोनों अधिकारियों ने रतलाम औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था के राठौर सर के साथ शासकीय महाविद्यालय सैलाना में विद्यार्थियों को भारतीय वायुसेना की अग्निवीर वायु योजना में शामिल होने हेतु प्रेरित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य डॉक्टर आर पी पाटीदार ने अपने स्वागत उद्बोधन से विद्यार्थियों को जोश से भर दिया।

कार्यक्रम में अधिकारियों ने वायुसेना के संक्षिप्त इतिहास एवं विभिन्न युद्धक एवं परिवहन विमानों पर एक डॉक्यूमेंट्री दिखाई तथा अग्निवीर वायु योजना में शामिल होने की अर्हताओं एवं परीक्षा के विभिन्न चरणों से विद्यार्थियों को अवगत कराया। अधिकारियों ने इस योजना में आवेदन करने की तिथि 7 से 27 जनवरी 2025 तक बताई ।
कार्यक्रम में प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम किया गया जिसमें राकेश मईड़ा, आर्यन पुरोहित सावन पारगी एवं खुशी पाटीदार द्वारा सवालों के जवाब देने पर इन विद्यार्थियों को पुरस्कृत भी किया गया। कार्यक्रम में प्राध्यापक गण , कार्यालयीन स्टाफ, अतिथि विद्वान एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर सौरभ ई लाल एवं आभार डॉक्टर अशोक रावत ने माना ।

Author: MP Headlines



