MP Headlines

महिला बाल विकास अधिकारी रविंद्र मिश्रा पहुंचे आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों संग किया भोजन

चौथे स्तंभ को भी कहा कि आप भी आंगनबाड़ी केंद्र पर जाकर भोजन की गुणवत्ता को देखें

सैलाना। पिछले दिनों हुई नगर के आंगनवाड़ी केंद्रों की शिकायत को देखते हुए बिना किसी सूचना के  सोमवार को परियोजना अधिकारी रविंद्र मिश्रा के नेतृत्व में महिला बाल विकास का अमला सीधा आंगनवाड़ी केंद्रों पर जा धमका, एवं भोजन की गुणवत्ता को जांचा, परखा। न केवल इतना ही बल्कि परियोजना अधिकारी मिश्रा ने बच्चों के साथ स्वयं जमीन पर बैठकर भोजन ग्रहण भी किया।वही सब्जी थोड़ी तीखी होने पर स्वयं सहायता समूह को आगे से ऐहतियात बरतने के निर्देश दिए। व कहा कि किसी भी कीमत पर भोजन की गुणवत्ता के साथ कोई समझौता बर्दाश्त नहीं हो सकता।

चौथे स्तंभ से चर्चा करते हुए मिश्रा ने कहा कि हमें शिकायत प्राप्त हुई थी कि भोजन गुणवत्तापूर्ण नहीं है। इसलिए भोजन जांच ने हम यहां आए हैं। मैंने स्वयं जमीन पर बैठकर बच्चों के साथ भोजन ग्रहण किया। व भोजन की गुणवत्ता को परखा। भोजन कुल मिलाकर अच्छा पाया गया,किन्तु फिर भी मुझे कुछ तीखा महसूस हुआ तो मैंने सभी संबंधितों को निर्देश दिए कि आगे से ऐसा ना हो। इस बात का पूरा ध्यान रखा जाए। अन्यथा कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

चौथे स्तंभ से चर्चा में उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी कीमत पर विभाग इस मामले में कोई कोताही बर्दाश्त नहीं करेंगा। हमने सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को भी निर्देश दिए हैं कि यदि स्वयं सहायता समूह से भोजन क्वालिटी वाला न पाया जाए तो तुरंत विभाग के आला अधिकारियों को इसकी सूचना दें, ताकि उसमें जल्द ही सुधार करवाया जा सके। विभाग के दल में मिश्रा के साथ सुपरवाइजर ज्योति गोस्वामी सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।

दरअसल पिछले पखवाडे पार्षद सलोनी मांडोत एवं कुलदीप कुमावत ने नगर व क्षेत्र की आंगनवाड़ी केंद्रों में घटिया भोजन की शिकायत की थी। उन्होंने भोजन के क्वालिटी पर असंतोष प्रकट कर स्वयं सहायता समूह को गुणवत्ता सुधारने के निर्देश देने की मांग भी की थी। इस शिकायत के पश्चात विभाग ने कार्रवाई करते हुए आंगनवाड़ी केंद्रों में बच्चों के आहार में सुधार के निर्देश दिए व स्वयं केंद्रों पर उपस्थित होकर भोजन की गुणवत्ता को जांचा, परखा व खुदने भोजन ग्रहण भी किया।

MP Headlines
Author: MP Headlines

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *