– राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को भेजी शिकायत
नीमच। नीमच के एक एडवोकेट ने एडीएम की शिकायत की है। शिकायत में एडवोकेट का आरोप है कि एडीएम सरकारी कार्यालय में बैठकर रील बनाती है और बाहर एडवोकेट व जनता सुनवाई के लिए परेशान होते हैं लेकिन उनकी सुनने वाला कोई नहीं है। शिकायतकर्ता एडवोकेट ने एडीएम को पद से हटाने की मांग की है।
शिकायतकर्ता एडवोकेट दर्शन शर्मा है। शिकायतकर्ता दर्शन शर्मा ने बताया कि मैंने नीमच एडीएम लक्ष्मी गामड़ की शिकायत देश के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री से की है। शिकायत के जरिए मैंने एडीएम लक्ष्मी गामड़ को पद से हटाने की मांग की है। शिकायतकर्ता एडवोकेट दर्शन शर्मा ने बताया कि एक ओर एडीएम कार्यालय और न्यायालय में जनता व एडवोकेट परेशान होते हैं, वहीं दूसरी ओर नीमच एडीएम लक्ष्मी गामड़ सरकारी कार्यालय में रील बनाती है। सरकारी काम करने से बचती है। ऐसे अधिकारी के खिलाफ तत्काल कार्रवाई होना चाहिए। इस संबंध में एडीएम लक्ष्मी गामड़ ने किसी भी तरह की कोई प्रतिक्रिया देने से इंकार कर दिया।
पूर्व में रील के चक्कर में विवादों में रहीं नीमच एडीएम-
नीमच एडीएम सोशल मीडिया फेसबुक, इंस्टाग्राम सहित अन्य माध्यमों पर काफी सक्रिय रहती है। वे पूर्व में भी सोशल मीडिया पर रील डालने और बनाने को लेकर विवादों में आ चुकी है। नीमच में पदस्थापना के दौरान ही एडीएम लक्ष्मी गामड़ ने अपने बंगले पर पुलिसकर्मी और होमगार्ड के जवानों से खटिया बुनवाई और इसकी रील बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड की थी, जिसके कारण भी वे काफी ट्रोल हुई थी और विवादों में आ गई थी।

Author: MP Headlines



