विधायक कमलेश्वर डोडियार ने धार में हुई घटना को लेकर पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाना को एक पत्र लिखा।
सैलाना। विधायक कमलेश्वर डोडियार धार में हुई घटना को लेकर पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाना को एक पत्र लिखा। पत्र मे विधायक कमलेश्वर डोडियार ने स्पष्ट किया कि 15 जनवरी को दोपहर 12:10 बजे भारत आदिवासी पार्टी के राजस्थान प्रदेश के अध्यक्ष रमेश मईड़ा, शान्तिलाल निनामा व अन्य सभी बस सवार महाराष्ट्र राज्य के धुले जिले के साकरी तहसील के पानखेड़ा गांव में 32वें आदिवासी सांस्कृतिक एकता महासम्मेलन में शामिल होकर लौट रहे थे। तभी धार के धामनोद थाना क्षेत्र अन्तर्गत एबी रोड कमलाबेन हास्पिटल धामनोद जिला धार के पास बस का पीछा करने करीब 15-20 की संख्या में जातिवादी मनुवादी सोच के असामाजिक तत्वों द्वारा बस के सामने खड़े होकर सभी बस सवार लोगों पर पत्थरों व लाठियों से हमला कर बस को तोड़ फोड़ की व हमलावारों ने बस सवार लोगों के साथ पत्थरों व लाठियों से मारपीट भी की हैं जिससे उनको गंभीर चोटें भी आई हैं।
यह गंभीर स्वरूप की घटना हमलावरों की उक्त घटना को लेकर सम्पूर्ण आदिवासीयों में भयंकर रोष एवं आक्रोश व्याप्त हैं, जो कभी भी आंदोलित हो सकते हैं। घटना के सभी आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार कर कानुनी कार्यवाही करने की मांग की।


Author: MP Headlines



