MP Headlines

शासकीय सी.एम. राइज उत्कृष्ट उमावि सैलाना ने अर्जित की विभिन्न राज्य स्तरीय उपलब्धियां

सैलाना । 11वीं जिला स्तरीय  शैक्षणिक विभागीय खेलकूद प्रतियोगिता जो कि शिवगढ़ में आयोजित हुई उसमें क्रिकेट  प्रतियोगिता में संस्था के राज्यपाल सिंह चौहान का चयन  पश्चिमी क्षेत्र स्तर पर  आयोजित होने वाली प्रतियोगिता के लिए हुआ है ।इस प्रतियोगिता में संस्था के  संदीप रारोतीया, आनंद मईडा एवं अंशुल राय ने भी सहभागिता की थी।

उपलब्धि के इसी क्रम में जोन स्तरीय संभागीय विज्ञान ,गणित, पर्यावरण व सामाजिक विज्ञान प्रदर्शनी जो कि उज्जैन में 10 व 11 जनवरी को आयोजित की गई थी, उसमें संस्था के छात्र अक्षत प्रकाश कसेरा का चयन राज्य स्तर के लिए कृषि मॉडल में हुआ है।
छात्र का मार्गदर्शन कृषि उमाशि   भूपेश श्रीवास, डॉ.प्रतीक शर्मा ने
किया है। छात्र अक्षत  के साथ उज्जैन प्रतियोगिता में मार्गदर्शक  के  रूप में शिक्षक  राजपाल सिंह चौहान रहे। इसी प्रकार जन शिक्षा केंद्र स्तरीय ओलंपियाड परीक्षा में माध्यमिक स्तर पर संस्था के सात  विद्यार्थी नमन, योगेश, मनस्वी, राजनंदनी, प्रिंस ,वंदना और कबीर का  चयन हुआ है। अब ये विद्यार्थी जिला स्तर पर सहभागिता करेंगे।

इन विद्यार्थियों को संस्था के शिक्षक मयंक जायसवाल, नेहा लोहार, राघवेंद्र राव ,दिलीप भाभर , कैलाश डाबी, मुकेश मालवीय ,लोकेंद्र गहलोत  ने सतत मार्गदर्शन प्रदान किया था। माध्यमिक विभाग प्रभारी डॉ. अंजना श्रीवास्तव ,रीता गुप्ता ,सोनम सेंगर  पूनम व्यास इत्यादि ने विद्यार्थियों को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी. प्राथमिक स्तर पर आयोजित जन शिक्षा केंद्र स्तरीय ओलंपिक प्रतियोगिता में संस्था के 9 विद्यार्थि आकांक्षा, वेदांत, समृद्धि, नवदीप सिंह,प्रियांशी, छवि, आरती, तनिष्का, और अर्शी ने सफलता अर्जित करी है।इन विद्यार्थियों का मार्गदर्शन ज्योति चंडालिया ,शर्मीला सोलंकी ने किया है। अब यह विद्यार्थी जिला स्तर पर आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में सहभागिता करेंगे। सी.एम.राइज उत्कृष्ट विद्यालय की इन उपलब्धियां पर सहायक आयुक्त जनजाति कार्य विभाग रंजना सिंह, सहायक संचालक प्रीति जैन ,संस्था प्राचार्य वीरेंद्र मिंडा,शैलजा दवे ,राजेश सोनी, सुमन सिंह राठौर, मानसिंह डामोर  और सभी शिक्षको ने हर्ष व्यक्त करते हुए समस्त विद्यार्थियों को बधाई प्रेषित की है।

MP Headlines
Author: MP Headlines

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp