MP Headlines

पुलिस अधीक्षक द्वारा ग्राम इशरथुनी में किया जनसंवाद

  • जान से मारने की धमकी देने की शिकायत पर मौके पर ही थाना प्रभारी को जीरो पर एफ आई आर करने के दिए निर्देश
  • अवैध शराब बिकने की शिकायत पर बीट प्रभारी से मांगा जवाब
  • लोगों ने बताया छोटे छोटे बच्चे चलाते है गैंग, पुलिस अधीक्षक द्वारा गैंग बनाकर असामाजिक गतिविधियों में संलिप्त लोगों की पहचान कर कारवाई के दिए निर्देश

रतलाम। पुलिस अधीक्षक  श्री अमित कुमार द्वारा सामुदायिक पुलिसिंग अंतर्गत जनता की समस्या और शिकायत जानने के उद्देश्य से स्वयं ही जनता के पास पहुंच रहे है। पुलिस अधीक्षक द्वारा हर शनिवार जिले के ग्रामीण अंचल के पहुंचकर लोगों की समस्याएं सुनने का अभियान प्रारंभ किया है।

इसी क्रम में आज पुलिस अधीक्षक थाना औद्योगिक क्षेत्र अंतर्गत ग्राम इशरथूनी पहुंचे और लोगों के साथ सीधा संवाद किया। पुलिस अधीक्षक के साथ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राकेश खाखा, थाना प्रभारी औद्योगिक क्षेत्र रतलाम वी डी जोशी भी उपस्थित रहे। जनसंवाद के दौरान फरियादी द्वारा पुलिस अधीक्षक को बताया कि जमीनी विवाद में एक व्यक्ति द्वारा मुझे जान से मारने की धमकी दी जा रही है, पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर मौके पर ही थाना प्रभारी द्वारा जीरो पर एफ आई आर दर्ज की गई। क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री की शिकायत पर पुलिस अधीक्षक द्वारा बीट प्रभारी से जवाब मांगा है। पुलिस अधीक्षक के समक्ष आम जन द्वारा अवैध शराब बिक्री, एवं सार्वजनिक स्थानों पर शराब का सेवन, शराब पीकर वाहन चलाने, अतिक्रमण, असामाजिक तत्वों द्वारा ग्रुप बनाकर माहौल बिगड़ने की शिकायतें सुनाई। पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी की शिकायतों को गंभीरता से सुनकर पुलिस अधिकारियों को त्वरित वैधानिक कारवाई के निर्देश दिए।

पुलिस अधीक्षक द्वारा उपस्थित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि पुलिस का कार्य जनता को उनकी समस्याओं से राहत दिलाना है। पुलिस अधिकारियों की किसी भी प्रकार की लापरवाही पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जनता द्वारा अन्य विभागों से संबंधित शिकायतों पर संबंधित विभाग के अधिकारियों को अवगत कराया गया।

पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस अधिकारियों और थाना प्रभारी को निम्नानुसार निर्देश दिए–
1. पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना प्रभारी और बीट प्रभारी को अवैध शराब बिक्री, सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने और नशे में वाहन चलाने वाले पर कारवाई करे।
2. 8 लेन के आसपास पुलिस सक्रियता बनाए रखे।
3. ब्लैक स्पॉट चिह्नित कर दुरुस्त करवाए
4. अवैधानिक लाउड स्पीकर, डीजे पर कारवाई करे।
5. चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु गश्त को प्रभावी रूप से करे।

MP Headlines
Author: MP Headlines

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *