MP Headlines

रतलाम जिले के 32 हजार से अधिक हितग्राहियों को स्वामित्व योजना के अधिकार अभिलेखों की सौगात मिली

प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi की योजनाओं से आई है गरीबों के जीवन में खुशहाली तथा सकारात्मक परिवर्तन : प्रभारी मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह 

रतलाम । 18 जनवरी 2025/ प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की योजनाओं द्वारा देश के गरीबों के जीवन में खुशहाली तथा सकारात्मक परिवर्तन आया है। प्रधानमंत्री ने गरीबों की ताकत को बढ़ाया है, गरीबों के सम्मान तथा जरूरत की फिक्र प्रधानमंत्री ने की है। यह बात प्रदेश के जनजातीय कार्य विभाग मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह ने 18 जनवरी को रतलाम में स्वामित्व योजना अंतर्गत अधिकार अभिलेख के वितरण के जिला स्तरीय कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही। शनिवार को प्रधानमंत्री श्री मोदी द्वारा स्वामित्व योजना अंतर्गत देश के 50 हजार से अधिक ग्रामों के 65 लाख अधिकार अभिलेख हितग्राहियों को प्रदान किए गए। इस अवसर पर रतलाम जिले के 107 ग्रामों के 32 हजार 931 हितग्राहियों को अधिकार अभिलेखों की सौगात मिली। इस अवसर पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के उद्बोधन का सीधा प्रसारण देखा सुना गया।

कार्यक्रम में रतलाम ग्रामीण विधायक श्री मथुरालाल डामोर, जिला भाजपा अध्यक्ष श्री प्रदीप उपाध्याय, श्री विप्लव जैन, महापौर श्री प्रहलाद पटेल, निगम अध्यक्ष श्रीमती मनीषा शर्मा, श्री नीलेश गांधी, श्री मयूर पुरोहित, पूर्व विधायक श्रीमती संगीता चारेल, कलेक्टर श्री राजेश बाथम, पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार, अतिरिक्त कलेक्टर डॉ. शालिनी श्रीवास्तव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राकेश खाखा, डिप्टी कलेक्टर श्री संजय शर्मा, श्री प्रवीण सोनी तथा हितग्राही उपस्थित थे।

इस अवसर पर प्रभारी मंत्री डा. कुंवर विजय शाह ने कहा कि स्वामित्व योजना अंतर्गत हितग्राहियों को अधिकार अभिलेख मिल जाने से उनकी संपत्ति के मूल्य में वृद्धि हो गई है, अब उनको बैंकों से ऋण सहायता मिल सकती है। शासकीय योजनाओं का लाभ प्राप्त करने में कोई दिक्कत नहीं आएगी, हितग्राहियों का सम्मान बढ़ जाएगा।

प्रारंभ में कलेक्टर द्वारा स्वागत उद्बोधन में रतलाम जिले में स्वामित्व योजना क्रियान्वयन के संबंध में अवगत कराया गया। कलेक्टर ने बताया कि रतलाम जिले में योजना अंतर्गत ड्रोन तकनीक का उपयोग करके आबादी भूमि का सर्वेक्षण कर निवासियों को स्वामित्व अधिकार के साथ संपत्ति कार्ड, मालिकाना दस्तावेज प्रदान किए जा रहे हैं। अब तक जिले के 664 ग्रामों में 1 लाख 52 हजार 392 हितग्राहियों को आबादी भूमि में निर्मित मकान के भूखंडों के अधिकार अभिलेख उपलब्ध करवा दिए गए हैं। उपरोक्त समस्त ग्रामों के अधिकार अभिलेख वेब जीआईएस पोर्टल पर ऑनलाइन उपलब्ध करवा दिए गए हैं।

कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री डॉ. कुमार विजय शाह द्वारा ग्राम इटावाकला के श्री राकेश जैन, श्री धर्मेंद्रसिंह, सालाखेड़ी के श्री महावीरसिंह चौहान, श्री भंवरसिंह राजपूत, कालूखेड़ी के श्री बसंतीलाल पाटीदार, श्री गोवर्धनलाल पाटीदार, मांगरोल के श्री जितेंद्र राठौड, खाराखेड़ी के श्री राजाराम, मांगरोल के श्री मोतीलाल पाटीदार, संगीता पाटीदार, कोलवाखेड़ी के श्री पूनमचंद तथा अमलेटा के श्री वीरेंद्र राठौड़ को स्वामित्व योजना अंतर्गत अधिकार अभिलेख प्रदान किए गए।

 

MP Headlines
Author: MP Headlines

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *