MP Headlines

खुशी का महाविद्यालय में हुआ अभिनंदन

सैलाना। शासकीय महाविद्यालय सैलाना की छात्रा खुशी प्रजापत द्वारा राज्य स्तर पर एकल नृत्य प्रतियोगिता में सहभागिता कर महाविद्यालय आने पर उसका प्राचार्य डॉक्टर एस.सी. जैन व महाविद्यालय परिवार द्वारा  अभिनंदन किया गया।

भारतीय ज्ञान परंपरा प्रकोष्ठ प्रभारी प्रोफेसर आशा राजपुरोहित ने जानकारी देते हुए बताया कि छात्रा ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में उज्जैन संभाग का प्रतिनिधित्व किया। दो दिवसीय सांस्कृतिक व अकादमिक गतिविधियों के तहत छात्रा ने पूर्व में महाविद्यालय स्तर, जिला व संभाग स्तर पर श्रेष्ठ प्रदर्शन कर राज्य स्तर पर अपना स्थान पक्का किया। महाविद्यालय परिवार द्वारा छात्र का शील्ड व सर्टिफिकेट प्रदान कर सम्मान किया गया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

इस अवसर पर महाविद्यालय के  वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. आरपी पाटीदार डॉ. सौरभ ई लाल व अनुभा कानडे सहित सभी उपस्थित रहे।

MP Headlines
Author: MP Headlines

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp