प्रधानमंत्री द्वारा प्रदेश के 15.63 लाख हितग्राहियों को सम्पत्ति कार्ड वितरित
सैलाना । स्वामित्व योजना देश व प्रदेश के गांवों को विकास का मजबूत केंद्र बनाएगी। सरकार ग्राम स्वराज को मूर्तरूप देने का प्रयास कर रही है। देश में लैण्ड रिकार्ड का डिजीटीकरण किया जा रहा है। अबतक 23 करोड़ से अधिक भू-आधार जारी किए गऐ हैं। भूमि के 98 प्रतिशत डीजीटल नक्शे उपलब्ध है। यह बात प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को स्वामित्व योजना के तहत आयोजित केंद्रीय कार्यक्रम को वर्चुअली सम्बोधित करते हुए कही। इस कार्यक्रम का राज्य, जिला स्तर, उपखण्ड व पंचायत स्तर पर भी सीधा प्रसारण किया गया।

सैलाना एसडीएम मनीष जैन, तहसीलदार कैलाश कनोज, जनपद सीईओ गोवर्धनलाल मालवीय, पटवारी संगीता तिवारी, जनपद अध्यक्ष कैलाश बाई चारेल, इंदिरा नगर भीलो की खेडी सरपंच हेमंत डामोर, सचिव चतरसिंह खराड़ी ने स्वामित्व योजना के लाभार्थियों को सम्पत्ति कार्ड वितरित किए। कार्यक्रम में अतिथियों ने प्रतीक स्वरूप स्वामित्व योजना के 12 लाभार्थियों को अधिकार अभिलेख (सम्पत्ति कार्ड) वितरित किए। जनपद अध्यक्ष कैलाश बाई चारेल ने अपने उदबोधन में स्वामित्व योजना के सफल क्रियान्वयन पर उपस्थितजनों और लाभार्थियों को शुभकामनाएं दी।
स्वामित्व योजना के केंद्रीय कार्यक्रम में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने म.प्र.के सिवनी, राजस्थान केश्री गंगानगर, महाराष्ट्र के नागपुर एवं जम्मू काश्मीर के साम्बा जिले में उपस्थित लाभार्थियों से वर्चुअली संवाद कर सम्पति कार्ड मिलने से हुए लाभ और लाभार्थियों के जीवन में इससे आए बदलाव की जानकारी ली।

प्रारंभ में जनपद अध्यक्ष कैलाश बाई चारेल एवं अतिथियों ने मॉ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभांरभ किया। माननीय अतिथि गण एसडीएम मनीष जैन, , तहसीलदार कैलाश कन्नौज , जनपद सी.ई.ओ.गोवर्धन लाल मालवीय, जनपद अध्यक्ष कैलाशी बाई चारेल पटवारी संगीता तिवारी का इंदिरा नगर भीलो की खेडी सरपंच हेमंत डामोर, सचिव चतरसिंह खराड़ी आदि ने अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, बड़ी संख्या में ग्रामीणजन एवं स्वामित्व योजना के लाभार्थी उपस्थित थे। आभार सचिव चतर सिंह खराड़ी ने माना। कार्यक्रम का संचालन सरपंच हेमंत डामर ने किया।

Author: MP Headlines



