सैलाना विधायक कमलेश्वर डोडीयार ने मप्र लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष राजेश लाल मेहरा को लिखा पत्र
सैलाना। सैलाना विधायक कमलेश्वर डोडीयार ने आयोग के अध्यक्ष राजेश लाल मेहरा को लिखा पत्र लिखा व कहा कि मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) द्वारा आयोजित राज्य सेवा परीक्षा 2025 की प्रारंभिक परीक्षा के लिए 158 पदों पर आवेदन प्रक्रिया आरंभ की गई है। लेकिन अत्यधिक अफसोस के साथ कहना पड़ रहा है कि आवेदन फॉर्म भरने के दौरान तकनीकी समस्याओं के कारण हजारों अभ्यर्थी अपना फॉर्म जमा नहीं कर पाये हैं। वही वेबसाइट के तकनीकी रूप से कार्य न करने के कारण चार दिनों से छात्रों को कॉफी परेशानियों का सामना करना पड़ा है। यह समस्या उन छात्र-छात्राओं के भविष्य के लिए अत्यंत गंभीर है, जो अपनी कड़ी मेहनत और सपनों को लेकर इस परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं।
सैलाना विधायक कमलेश्वर डोडियार ने मांग की है कि ऐसी परिस्थितियों को देखते हुए उक्त आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 5 दिवस के लिए बढ़ाया जावे। जिससे हजारों विद्यार्थियों को लाभ होगा, जिन विद्यार्थियों के तकनीकी समस्याओं के कारण आवेदन नहीं भर सके।तिथि अगर आगे बढ़ती है तो यह मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग की अभ्यर्थियों के प्रति संवेदनशीलता को भी प्रदर्शित करेगा।विधायक कमलेश्वर डोडियार ने कहा इस पर तत्काल कार्यवाही कर विद्यार्थियों को राहत प्रदान करे।

Author: MP Headlines



