MP Headlines

सोने चांदी के जेवरात सहित 65 लाख रुपए कीमती मशरूका के साथ 03 आरोपी गिरफ्तार

  • थाना डीडी नगर अंतर्गत घर में घुसकर लाखों को चोरी का पुलिस ने 24 घंटे के भीतर किया पर्दाफाश
  • घर के नौकर ने अपने 02 अन्य साथियों के साथ मिलकर दिया था वारदात को अंजाम

रतलाम। रतलाम के थाना डीडी नगर अंतर्गत घर में घुसकर लाखों को चोरी का पुलिस ने 24 घंटे के भीतर पर्दाफाश किया है। पुलिस ने सोने चांदी के जेवरात सहित 65 लाख रुपए कीमती  मशरूका के साथ 03 आरोपी को गिरफ्तार किया है। घर के नौकर ने ही अपने 02 अन्य साथियों के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया था।

जानकारी के अनुसार दिनांक 19.01.25 को फरियादी सुनील पिता माणकलाल मूणत द्वारा रिपोर्ट कर सूचना दी गई कि उनके घर में बेटे की शादी का कार्यक्रम होने से सभी लोग एक दिन पहले से ही घर पर ताला लगाकर चंपाविहार मैरिज गार्डन में गए हुए थे। दिनांक 19.01.25 को रात्रि 12:30 बजे जब फरियादी सुनील मूणत अपने घर पहुंचे तो घर का सारा सामान बिखरा हुआ मिला। कोई अज्ञात बदमाश रसोई घर की खिड़की का कांच तोड़कर घर के अंदर घुस गए और अलमारी का दरवाजा तोड़कर  अज्ञात बदमाश सोने चांदी के जेवरात, चांदी की सात सिली, सोने की तीन डली, व 12 लाख रुपए नकद चुराकर भाग गए।

फरियादी की रिपोर्ट पर थाना डीडी नगर पर अपराध क्रमांक 45/25 धारा 305(a), 331(4) BNS का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया।

मामले में पुलिस की कार्यवाही का विवरण– घटना की गंभीरता के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक रतलाम श्री अमित कुमार द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण किया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा अज्ञात आरोपियों की पाताराशी एवं माल मशरूका की बरामदगी हेतु प्रशिक्षु आई पी एस श्री विक्रम अहिरवार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राकेश खाखा एवं  नगर पुलिस अधीक्षक श्री सत्येंद्र घनघोरिया के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी डीडी नगर रविन्द्र दंडोतिया के नेतृत्व में थाना डीडी नगर, सायबर सेल, सीसीटीवी और फिंगर प्रिंट शाखा के साथ अलग अलग टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरे चेक किए गए। सीसीटीवी में दिखाई देने वाले संदिग्धों का पुलिस टीम द्वारा रूट ट्रैक किया गया। सायबर सेल की टीम द्वारा तकनीकी साक्ष्यों एवं मुखबिर तंत्र के आधार पर भी संदिग्धों से पूछताछ की गई। जिसके  आधार पर संदिग्ध अनिल डामोर तथा अमृत लाल देवड़ा को पकड़कर पूछताछ की गई। पूछताछ में आरोपियों ने अपने अन्य साथी पवन डोडियार की मदद से चोरी करना स्वीकार किया। पवन डोडियार फरियादी के घर पर नौकर है। इस कारण पवन को घर में रखे पैसे और जेवरात के बारे में सटीक जानकारी थी। घर में शादी होने से परिवार जब गार्डन में गया था तो पवन ने ही आरोपियों अनिल और अमृतलाल को चोरी करने के लिए बुलाया था। पवन के बताए समय अनुसार अनिल और अमृतलाल द्वारा घर में घुसकर चोरी की और ट्रेन से बड़ौदा और वहां से इंदौर की तरफ फरार हो गए थे। पुलिस टीम द्वारा घटना के 24 घंटे के भीतर ही तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर सोने चांदी के जेवरात, चोरी के पैसे से खरीदे 02 आई फोन, नकद राशी जप्त करने में सफलता प्राप्त की।  आरोपियों द्वारा चोरी के पैसे से 02 एप्पल फोन खरीदे थे पुलिस टीम द्वारा घटना के 24 घंटे के भीतर ही आरोपियों को इंदौर के पास से माल मशरूका के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई।

गिरफ्तार आरोपी–
1. अनिल पिता रतन डामोर उम्र 20 वर्ष निवासी तैरमा बाउडी शिवगढ़
2. अमृतलाल पिता भूरालाल देवड़ा उम्र 19 वर्ष निवासी तेरमा बाउडी शिवगढ़
3. पवन पिता गौतम डोडियार निवासी मोखमपुरा बाजना

जप्त मशरूका – सोने की डली 04 नग, चांदी की सिली 06 नग, सोने चांदी के जेवरात, 02 आई फोन, 10 लाख 50 हजार नकद। कुल सोना 675 ग्राम, कुल चांदी 3 किलो * कुल जप्त मशरूका कीमती 65 लाख रुपए*

मुख्य भूमिका – निरीक्षक रविंद्र दंडोतिया थाना प्रभारी डी डी नगर, उ नि अनुराग यादव चौकी प्रभारी हाट रोड, उ नि अमित शर्मा, उ नि राजा तिवारी प्रभारी सायबर सेल, प्र आर हिम्मत सिंह, प्र आर दिलीप रावत, प्र आर नारायण जादौन, आर विपुल भावसार, आर मयंक व्यास, आर अभिषेक पाठक, आर पवन जाट, आर पारस चावला, आर दीपक सिंह, आर धीरज यादव,  आर मनोहर

सराहनीय भूमिका– उ नि शांतिलाल चौहान, उ नि मुकेश सस्तिया, उ नि देवीलाल पाटीदार, स उ नि दिनेश कुमार मावी, सउनि (रे) देवेंद्र ठाकुर, प्रआर (रे) 84 शांतिलाल डिंडोर, प्र आर अंकलेश्वर पाटीदार, प्र आर मनीष कुमार ओझा, प्र आर नीलेश पाठक, आर 607 देवेंद्र डोडिया, आर (रे) मनोज सोनगरा, आर दीपक वसुनिया, आर अवधेश प्रताप सिंह, आर मकन सिंह परमार, आर संदीप कुमावत, आर टीकम सिंह चुंडावत, आर आशिक मंसूरी की सराहनीय भूमिका रही।

MP Headlines
Author: MP Headlines

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *