सैलाना। सैलाना शासकीय महाविद्यालय सैलाना के प्राध्यापकों द्वारा कॉलेज चलो अभियान के प्रथम चरण के तहत क्षेत्र के विद्यालयों में 12 वीं में अध्यनरत विद्यार्थियों से प्राचार्य डॉ एस सी जैन के निर्देशन में निरंतर संपर्क जारी है। नोडल डॉ बालकृष्ण चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि आज शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सैलाना की छात्राओं से संपर्क किया गया।
वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ सौरभ ई लाल ने नई शिक्षा नीति एवं महाविद्यालय में उपलब्ध सुविधाएं, वाणिज्य संकाय के डॉ हरिओम अग्रवाल ने संबंधित विषय की जानकारी, प्रो भूपेंद्र मंडलोई ने विभिन्न छात्रवृत्तियों की जानकारी एवं विज्ञान विषय के डा.रविकांत ने विद्यार्थियों को प्रवेश संबंधी प्रक्रिया से अवगत कराया। अंत में प्राचार्य श्रीमती सुनीता छजलानी से छात्राओं को महाविद्यालय का भ्रमण करवाने का भी आग्रह किया गया जिससे छात्राएं महाविद्यालय से परिचित हो सके। इस अवसर पर छात्राओं ने फीडबैक फॉर्म भी भरें।

Author: MP Headlines



