रतलाम/ प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप हर गाँव को मुख्य सड़क से जोड़ा जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों की सौगात देकर आवागमन को सुगम बनाने हेतु प्रदेश की भाजपा सरकार कटिबद्ध है। यहां भी बरगढ़ फंटा से भुतेड़ा एटलेन तक बायपास मार्ग बनने से वाहन चालकों के साथ ही लोगों को राहत मिलेगी। इस रोड के निर्माण से शहरी क्षेत्र में ट्रैफिक का दबाव कम होगा।

यह बात जावरा विधायक डॉ. राजेन्द्र पाण्डेय ने आज यहां बरगढ़ फंटा से भुतेड़ा गांव तक बनने वाले रिंगरोड के सर्वे के दौरान कही। शुक्रवार को विधायक डॉ. राजेन्द्र पाण्डेय ने लोक निर्माण विभाग के प्रभारी एसडीओ हिमांशु जैन, तहसीलदार संदीप इवने, राजस्व निरीक्षक सुनील अवस्या, रमेश भूरिया, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि शंभुलाल चंद्रवंशी, पटवारी रसुबाला गामड़, गोपाल रावत, सुनील देव, हरीश राठौर, शर्मा व अन्य अधिकारियों, कर्मचारियों के साथ भुतेड़ा से बरगढ़ फंटे तक उक्त मार्ग का निरीक्षण किया। ग्राम बरखेडी में विधायक ने क्षेत्र के पटवारी हरीश राठौर से प्रस्तावित रोड़ की कनेक्टिविटी के बारे में जानकारी ली। डॉ. पांडेय ने कहा कि जनता की सुविधा को ध्यान में रखते हुए इस बायपास रोड को बनाने के लिए विगत कईं वर्षो से प्रयासरत हुं। भले ही परिसीमन में कुछ गांव जावरा विधानसभा से अलग हो गए। पर मेरा इन गांवों से भावनात्मक लगाव है और विकास कार्यों में राजनीति नहीं होनी चाहिए।
निरीक्षण के दौरान विधायक डॉ. राजेन्द्र पाण्डेय ने अधिकारियों से कहा कि मार्ग निर्माण हेतु शासकीय भूमि अधिक अधिग्रहण हो, इसका ख्याल रखे। उन्होंने कहा कि निजी जमीन कम से कम अधिग्रहित हो, हालांकि निजी भूमि अधिग्रहण पर वे बोले, सम्बंधित को मुआवजा दिया जाएगा। बरगढ़ फंटा से प्रारम्भ होने वाला उक्त रोड़ लुहारी, निमन, नागदी, बरखेडी गांवों की सीमा में होते हुए भुतेड़ा निकलेगा।

Author: MP Headlines



