MP Headlines

स्पीड ब्रेकर ने लौटाई मृत व्यक्ति की जिंदगी, परिजनों ने कर दी थी अंतिम संस्कार की तैयारी

उज्जैन। मध्यप्रदेश के उज्जैन शहर में एक अनोखा मामला सामने आया है। जहां एक मृत इंसान की सांसें एक स्पीड ब्रेकर की वजह से फिर से वापस लौट आईं। अब वो शख्स उज्जैन के अस्पताल में भर्ती है और डॉक्टर्स उनकी हालत फिलहाल स्थिर बता रहे हैं।

उज्जैन के सेठी नगर निवासी 50 वर्षीय राधेश्याम पाटीदार का ब्रेन हेमरेज से निधन हो गया था। लेकिन वह फिर जीवित हो गए हैं, दरअसल इंदौर में उपचार के दौरान डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था। परिजन एंबुलेंस से उज्जैन ला रहे थे तभी स्पीड बेकार में गाड़ी उछलने की वजह से उनकी सांस से वापस लौट आई।

हाल फिलहाल उज्जैन के अस्पताल में उन्हें फिर भर्ती कर दिया गया है जबकि उनके अंतिम संस्कार की तैयारी कर ली गई थी लेकिन स्पीड ब्रेकर्स की वजह से फिर जिंदगी लौट आई।

मृतक व्यक्ति अचानक हुआ जिंदा
राधेश्याम पाटीदार को एंबुलेंस से उनके निवास सेठीनगर पर लाने के साथ ही अंतिम यात्रा की तैयारी कर ली गई थी। लेकिन कुछ ऐसा चमत्कार हुआ कि इंदौर उज्जैन रोड पर एंबुलेंस को स्पीड ब्रेकर से कुछ ऐसा झटका लगा कि राधेश्याम पाटीदार का शव उछला और अचानक उनकी ह्रदय की धड़कनें चलने लगी। उनके हाथ पैर की उंगलियों ने भी काम करना शुरू कर दिया। इस दौरान एंबुलेंस में बैठे परिजनों ने तुरंत इस बात की सूचना एंबुलेंस के ड्राइवर को दी। जिसके बाद तुरंत राधेश्याम पाटीदार को उपचार के लिए उज्जैन के पाटीदार हॉस्पिटल में लाया गया जहां वर्तमान में आईसीयू में उनका इलाज जारी है।

MP Headlines
Author: MP Headlines

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp