सैलाना। शासकीय सी. एम.राइज उत्कृष्ट उमावि सैलाना में राज्य शासन के निर्देशानुसार केरियर मेला लगाया गया। करिअर मेले में संस्था के कक्षा दसवीं व बारहवीं के समस्त विद्यार्थियों को केरियर से संबंधित विभिन्न सूचनाए प्रदान की गई। मेले का शुभारंभ सैलाना अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मनीष जैन, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस नीलम बघेल, संस्था प्राचार्य वीरेंद्र मिंडा ने लाल फीता काटकर किया।
कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथियों के द्वारा सरस्वती वंदना और सरस्वती पूजन हुआ। नीलम बघेल ने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि मुझे बचपन से ही पुलिस की वर्दी का शोक था और मैं सोचा करती थी कि मुझे पुलिस में ही जाना है और मैने उसी अनुरूप अपना अध्ययन किया, मेहनत करी और आज पुलिस की वर्दी में आपके सामने बैठी हूं। हमें कहां जाना है ,यह हमें निश्चित करना चाहिए और उसी अनुरूप हमारे कदम बढ़ाना चाहिए।सफलता छोटे समय में नहीं मिलती है इसके निरंतर प्रयास करने होते हैं ।उन्होंने विद्यार्थियों से कहा की मैं आपको मार्गदर्शन देने के लिए हमेशा तैयार हूं।

अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मनीष जैन ने अपने उद्बोधन में छात्रों को करिअर से संबंधित विभिन्न सूचनांए बताई और कहा कि अगर सफल होना है तो तपन जरूरी है। आपने यह भी कहा कि हमें अर्जुन की तरह आंख को देखना है अगर आंख ही नहीं दिखेगी तो तीर कैसे मारेंगे अर्थात हमें लक्ष्य को देखना है तभी हम लक्ष्य की तरफ बढ़ सकेंगे। ठोकर खाकर ही ठाकुर बनते हैं यह बात छोड़कर हमें जिन्होंने ठोकर खाई है उनका मार्गदर्शन लेना चाहिए ताकि हमें ठोकर नहीं खानी पड़े।
संस्था प्राचार्य वीरेंद्र मिंडा ने विद्यार्थियों से कहा कि यह आपका सौभाग्य है कि आज आपको कैरियर से संबंधित इतनी जानकारी उच्च अधिकारियों के द्वारा दी जा रही है ।आप अपने में जिज्ञासा पैदा करें और भविष्य को सुंदर बनाएं। केरियर मेले का संचालन करते हुए हिंदी के विद्वान डॉक्टर अर्जुन सिंह पवार ने कहा कि यदि मार्गदर्शन सही हो तो नन्हा सा दीपक भी चमत्कार कर जाता है।

मेला संयोजक डॉ. राजेश सोनी, सह संयोजक मुकेश मालवीय, भूपेश श्रीवास, जयश्री शर्मा, दिलीप जैन, विक्रम राठौर, अंशुल राय, बी.एल.नागर, दिलीप गहरवार, सुशील श्रीवास्तव, सीमा शर्मा, नेहा लोहार, संदीप रारोतीया ने मेले की सफलता में प्रमुख भूमिका निभाई। वरिष्ठ व्याख्याता मानसिंह डामोर ने अतिथियों का आभार मानते हुए कहा कि यह मत मानो कि आप छोटे स्थान से हो, छोटे स्थान वाले भी चमत्कार कर जाते है। मेला निरीक्षण जिला स्तर से नियुक्त विकास खंड शिक्षा अधिकारी नारायण उपाध्याय और प्राचार्य लखन शास्त्री द्वारा किया जाकर प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया।

Author: MP Headlines



