ब्लाक कांग्रेस सैलाना द्वारा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष को उच्च श्रेणी की सुरक्षा मुहैया करवाने के लिए महामहिम के नाम ज्ञापन सौंपा

सैलाना। ब्लाक कांग्रेस सैलाना द्वारा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष को उच्च श्रेणी की सुरक्षा मुहैया करवाने के लिए महामहिम के नाम एसडीएम मनीष जैन को ज्ञापन सौंपा।

गुरुवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के भोपाल प्रवास के दौरान उनकी कार को ट्राले द्वारा पीछे से जोरदार टक्कर मार दी गई थी।जिसमे पटवारी बाल बाल बचे है। चुकी पटवारी एक बड़े दल के बड़े नेता है जो सर्वहारा वर्ग की लड़ाई में लोगो को न्याय दिलाने के लिए हर मोर्चे पर संघर्ष करते हुए लड़ाई लड़ रहे है। ज्ञापन का वाचन जिला संगठन मंत्री बृजेश चौधरी ने किया। ज्ञापन में बताया कि प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था लचर हो चुकी है। पटवारी की सुरक्षा में चुक होना प्रदेश सरकार की बहुत बडी नाकामी है। प्रदेश अध्यक्ष होने के नाते पटवारी को उच्च श्रेणी की सुरक्षा व्यवस्था प्रदान किये जाने व प्रदेश की क़ानून व्यवस्था दुरस्त करने की मांग की है।

इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष जगदीश पाटीदार, महेंद्र शुक्ला, पूर्व ब्लाक कांग्रेस महामंत्री दिलीप कुमावत, नपं अध्यक्ष चैतन्य शुक्ला, यूथ कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष राजेश पाटीदार, पार्षद व नगर कांग्रेस अध्यक्ष मंगलेश कसेरा, पूर्व पार्षद हेमंत कुमावत, पूर्व सरपंच कारूलाल निनामा, पूर्व सरपंच वजेह सिंह खराड़ी, पूर्व पार्षद रामप्रसाद चंदेल, नपं अध्यक्ष प्रतिनिधि जितेन्द्र सिंह राठोर, मंदिर प्रकोष्ठ के ब्लॉक अध्यक्ष युवराज गुरु त्रिवेदी, महेश सांवरिया, देवेंद्र सोलंकी, लाला कुमावत, किसान कांग्रेस के अध्यक्ष जगदीश पाटीदार, ईश्वर पाटीदार, बबलू सिसोदिया, कुलदीप सिंह राठौड़, प्रवीण सिंह राठौर, सत्यनारायण पाटीदार सहित कांग्रेस जन उपस्थित थे। आभार पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष व पार्षद ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष जगदीश पाटीदार ने माना

MP Headlines
Author: MP Headlines

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp