धामनोद में सीसी रोड एवं नाला निर्माण कार्य का भूमि पूजन एवं नव निर्मित आंगनबाड़ी भवन का लोकार्पण कार्यक्रम संपन्न

धामनोद/ रतलाम। नगरीय क्षेत्र धामनोद में मुख्यमंत्री शहरी अधो संरचना राज्य शासन घोषणा अंतर्गत विभिन्न वार्डों में सीसी रोड एवं नाला निर्माण लागत 48 लाख, विधायक निधि से वार्ड क्रमांक 8 में सीसी रोड एवं नाली निर्माण लागत 11.61 लाख तथा नव निर्मित आंगनबाड़ी भवन का लोकार्पण मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक मथुरालाल डामोर , विशेष अतिथि जिला भाजपा अध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय तथा श्रीमती दुर्गा अजय डिंडोर की अध्यक्षता में संपन्न हुआ ।

इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक तथा भाजपा जिला अध्यक्ष द्वारा धामनोद नगर के विकास के  लिये हर संभव मदद करने का आश्वासन नागरिकों को दिया तथा गोवर्धनपुरा से धामनोद एवं धामनोद से नौगांवा मार्ग  की सड़क निर्माण का कार्य शासन से शीघ्र स्वीकृत करवाने की बात कही ।

उक्त अवसर पर नगर परिषद उपाध्यक्ष ठाकुर लोकेंद्र सिंह सिसोदिया, पार्षद  मुकेश चौधरी, मदनलाल पाटीदार, जगदीश पाटीदार, गोविंद परिहार, ओकारलाल निनामा, श्रीमति रुकमा रंजीत पाटीदार, लीलाबाई दुर्गेश पवार, नीलम जितेंद्र सोनी, सीमा सुरेश कटारा, विधायक प्रतिनिधि मनीष पालीवाल, पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष शांतिलाल परमार, पूर्व पार्षद देवीलाल पाटीदार, पूर्व उप सरपंच चमनलाल पाटीदार, पूर्व विधायक प्रतिनिधि तेजेंद्र सिंह शक्तावत, अजय डिंडोर जितेंद्र सोनी, दुर्गेश पवार, सुरेश कटारा, शेलेन्द्र सिंह सिसोदिया तथा बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन खेल शिक्षक सांवरिया राव द्वारा किया गया तथा आभार मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्रीमती पूजा गोयल द्वारा व्यक्त किया गया ।

MP Headlines
Author: MP Headlines

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp