सैलाना। सैलाना नगर के कांग्रेस अध्यक्ष एवं वार्ड नंबर 15 के पार्षद मंगलेश कसेरा ने नगर परिषद के साधारण सम्मेलन में नगरी क्षेत्र सैलाना में शव वाहन के लिए नगर परिषद अध्यक्ष चेतन्य शुक्ल के नाम एक मांग पत्र सौंपा गया जिसमें उन्होंने कहा गया है कि नगरीय क्षेत्र सैलाना स्थित मुक्तिधाम बोदिना मार्ग पर स्थित है जो कि नगर से लगभग 2 से 3 कि.मी. की दुरी पर है, वर्तमान में नगर का क्षेत्रफल आये दिन बड़ता जा रहा है। जिसके कारण दुर से आने वाले शव यात्रीयों को शव को मुक्तिधाम तक लाने में परेशानी उत्पन्न होती है।
नगरीय क्षेत्र में 01 भी शव वाहन नहीं है। यदि नगर में 01 शव वाहन उपलब्ध हो जाता है जो शव को मुक्तिधाम तक लाने में शव यात्रियों को सुविधा होगी। वार्ड नंबर 15 के पार्षद मंगलेश कसेरा ने नगर के आमजन की मांग को देखते हुए यह मांग की गई है। वास्तविकता में नगर को यह सुविधा मिल जाती है तो निश्चित ही नगर की आम जनता को सुविधा प्राप्त होगी।

Author: MP Headlines



