सैलाना नगर परिषद का साधारण सम्मेलन संपन्न, नगर में कागज़,प्लास्टीक के डिस्पोजल व पॉलीथिन की थैलियां होगी प्रतिबंधित

सैलाना। नगर परिषद के साधारण सम्मेलन में परिषद ने नगर में कागज़,प्लास्टीक के डिस्पोजल व पॉलीथिन की थैलियों पर 10 फरवरी से  प्रतिबंधित करने का निर्णय लिया गया है।उपयोग करते पाए जाने पर परिषद ने 5000 रुपये का जुर्माना भी लगाने का प्रावधान रखा है।

शुक्रवार को परिषद द्वारा साधारण सम्मेलन में पांच बिंदुओ पर पर चर्चा की गई। जिसमे वित्तीय वर्ष 2025-26 हेतु पशु पंजीयन शुल्क फीस वसूली ठेका पर दिए जाने हेतु ई-निविदा जारी किए जाने की वित्तीय व प्रशासकीय स्वीकृति, 36 नामांतरणो व 10 पेंशन प्रकरण व शव वाहन की स्वीकृति सहित पांच बिंदुओं स्वीकृत किया।

बैठक में नगर परिषद अध्यक्ष चेतन्य शुक्ला,पार्षद जगदीश पाटीदार,मंगलेश कसेरा,मीरा राजेश पाटीदार, सलोनी प्रशांत मांडोत,राधाबाई बद्री लाल काग,चंदा पारगी, पुष्पा राठौड़,आशा कसेरा,नगर परिषद सीएमओ मनोज शर्मा व परिषद कर्मचारी उपस्थित थे।

MP Headlines
Author: MP Headlines

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp