MP Headlines

टीबी कोई घातक बीमारी नहीं, टीबी मुक्त रथ पंहुचा ग्राम अमलावद एवं गुराडिया लालमुहा

मन्दसौर ।  निक्षय शिविर के अंतर्गत कलेक्टर मंदसौर के मार्गदर्शन में 100 दिवसीय टीबी मुक्त रथ ग्राम अमलावद एवं गुराडिया लालमुहा  में  भ्रमण किया गया। 

जगदीश खींची स्वास्थ्य विभाग मंदसौर ने टीबी के बारे में जागरूक किया । टीवी से कैसे बचा जाए एवं टीवी के क्या लक्षण है इसकी जानकारी दी गई चलने में सांस भर आता हो काफी दिनों से खांसी लगातार खांसी चलती। भूख नहीं लगना,  वजन कम होना,  रात को पसीना आना, रात्रि में बुखार आना,  यह टीबी के लक्षण हो सकते हैं । हम आपके गांव में आए हुए हैं, एक्सरै मशीन भी लाए हैं,  सभी ग्रामवासी एक्सरै करवाए। निशुल्क एक्सरे किया जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि टीबी कोई घातक बीमारी नहीं है। अगर जांच में मालूम पड़ गया है कि आपको टीवी है। अगर दवाई नहीं लगे तो मृत्यु भी हो सकती है इसलिए दवाई लेने पर पूर्ण स्वस्थ हो जाते हैं । दवाई की बीच में कोई गैप नहीं करना है लगातार दवाई लेवे । वहीं शासन – प्रशासन  का लक्ष्य है कि किसी भी गांव का कोई भी व्यक्ति आयुष्मान से वंचित न रहे, 70 वर्ष के सभी ग्राम वासियों को आयुष्मान कार्ड जरूर बनवाना है।  उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने गांव के सभी ग्राम वासियों को अपनी जांच एवं एक्सरे करवाने के लिए कहा गया। 

स्वास्थ्य विभाग से  सी एच ओ गुलशेर खान,  डा वंदन कुनिया,  सीमा पाटीदार,  मोनिका चौहान,  सुपरवाइजर विष्णु गेहलोत,  एएनए सुशील शर्मा,  सीता सौनगरा,  सीमा परमार,  उषा माली,  मेल स्टाफ नर्स हरीश ट्रेलर, एक्सरे टेक्निशियन अनिल शर्मा, एल डब्लू एस महेंद्र सोनगरा,  आशा सहयोगिनी हेमलता, आशा कार्यकर्ता देवकन्या रायकवार, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहित गांव के कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

MP Headlines
Author: MP Headlines

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp