MP Headlines

झाबुआ : कलेक्टर द्वारा समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक ली गई

झाबुआ। कलेक्टर नेहा मीना द्वारा सोमवार को कलेक्टर सभा कक्ष में समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में सीएम हेल्पलाइन 181 पोर्टल पर दर्ज लंबित शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर निराकृत करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सीएम हेल्पलाइन अंतर्गत लंबित प्रकरणों को संवेदनशीलता के साथ संतुष्टिपूर्वक बंद कराए और प्रयास करे कि सीएम हेल्पलाइन में जिले की रैंक में सुधार किया जा सके। 

कलेक्टर ने स्वरोजगार योजनाओं की प्रगति की समीक्षा कर विभिन्न स्वरोजगार योजनाओं जैसे मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना, भगवान बिरसा मुंडा स्वरोजगार योजना, टंट्या मामा आर्थिक कल्याण योजना, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना आदि की प्रगति रिपोर्ट देखकर, स्वरोजगार के विभिन्न योजनाओं के तहत जिले वासियों तक लाभ पहुंचाने हेतु लंबित प्रकरणों के तहत कार्यवाही करें एवं प्रत्येक प्रकरण का फॉलोअप करें। इसी के साथ निर्देश दिए कि बैंकों के प्रबंधकों से सामंजस्य स्थापित कर स्वीकृत प्रकरण का समयानुसार वितरण सम्भव हो सके।

कलेक्टर द्वारा सामाजिक न्याय एवं दिव्यांग सशक्तिकरण विभाग अंतर्गत संचालित विभिन्न पेंशन योजनाओं के हितग्राहियों की ई केवायसी की समीक्षा की गई। इसके अतिरिक्त जनवरी माह के राशन वितरण 90 प्रतिशत प्राप्त करने एवं 99 प्रतिशत से अधिक मोबाईल सीडिंग किये जाने के संबंध में जानकारी दी गई। कलेक्टर ने पात्रता पर्ची एवं ई केवायसी की गति बढ़ाने हेतु निर्देशित किया। खाद्य सुरक्षा से संबंधित सैम्पल की रिपोर्ट और वसूली की समीक्षा की गई। साथ ही ई श्रम पोर्टल पर असंगठित श्रमिकों का पंजीयन, जिले में साइकिल वितरण की स्थिति, छात्रवृत्ति, संपर्क विहीन बसाहटों  का चिन्हांकन प्रधानमंत्री ग्राम सड़क के माध्यम से कराया जाकर जिले के हेमलेट्स को जोड़ने हेतु एवं 5 और 5 से अधिक घर में बिजली ना होने का एमपीईबी के द्वारा सर्वे की समीक्षा, आंगनवाड़ी भवन स्वीकृति एवं निर्माण कार्य की समीक्षा की गयी।

कलेक्टर ने अनुकम्पा नियुक्ति हेतु शिविर, वनाधिकार प‌ट्टो की कार्यवाही हेतु कैलेण्डर बनाये जाने एवं आयुष्मान कार्ड हेतु शिविर लगाये जाने के निर्देश दिये। जल जीवन मिशन की समीक्षा के दौरान जानकारी दी गयी कि टेस्टिंग पीरियड पूर्ण होकर 32 नल जल योजनाओं का हेन्ड ऑवर होकर, वर्तमान में 88 नल जल योजनाएं टेस्टिंग पीरियड में है जिनका फरवरी माह में हेन्ड ऑवर पूर्ण होगा एवं मार्च माह तक शेष 115 अन्य योजनाओं का हेण्डऑवर किया जाएगा। इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री जितेन्द्र सिंह चौहान, समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, डिप्टी कलेक्टर एवं जिला अधिकारी उपस्थित रहे।

MP Headlines
Author: MP Headlines

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *