सैलाना। पुलिस महानिदेशक के निर्देश पर 1 फरवरी से 11 फरवरी तक इंटरनेट सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है। इसके तहत ‘सेफ क्लिक’ नाम से विशेष अभियान शुरू किया गया है। सैलाना अनुभाग क्षेत्र की एसडीओपी नीलम बघेल ने लोगों से अपील की कि लॉटरी, इनाम, कैशबैक, केबीसी लकी ड्रॉ, जॉब और लोन जैसे लुभावने ऑफर्स से सतर्क रहें।
उन्होंने बताया कि अभियान के तहत अनुभाग क्षेत्र के सभी स्कूल और कॉलेजों में जाकर छात्रों को साइबर अपराध के खतरों के बारे में जागरूक किया जाएगा। बघेल ने बताया कि 1 फरवरी से 11 फरवरी तक चलने वाले इस अभियान के दौरान टीम द्वारा जागरूकता के पोस्टर लगाए जा रहे हैं। स्कूल, कॉलेज में छात्र छात्राओं व सार्वजनिक स्थलों पर आम नागरिकों को साइबर अपराध से होने वाले नुकसान के प्रति सचेत किया जा रहा है
एसडीओपी नीलम बघेल ने लोगों से अपील की कि लॉटरी, इनाम, कैशबैक, केबीसी लकी ड्रॉ, जॉब और लोन जैसे लुभावने ऑफर्स से सतर्क रहे।

Author: MP Headlines



