-
- नागदा पुलिस ने आधा दर्जन लोगों को पकड़ा
- प्रेम प्रसंग में अपहरण की आशंका
- जावद जनपद सीईओ आकाश धारवे का अपहरण
- पुलिस ने नागदा में घेराबंदी कर सीईओ को छुड़ाया
- तहसीलदार और 5 पटवारी समेत 13 पर केस दर्ज
नीमच: मध्यप्रदेश के नीमच जिले स्थित जावद जनपद पंचायत के सीईओ आकाश धारवे का अपहरण हो गया। अपहरण की सूचना पुलिस को मिली तो हड़कंप मच गया है। अपहरणकर्ता इंदौर में पदस्थ एक तहसीलदार है। साथ ही अपहरणकांड में पांच पटवारी भी शामिल हैं। सीईओ को नागदा से बरामद कर लिया गया है। साथ ही आरोपी तहसीलदार को भी गिरफ्तार किया गया है।
बुधवार को तहसीलदार और पांच पटवारियों ने मिलकर जनपद पंचायत सीईओ को किडनैप कर लिया। किडनैपर जावद जनपद पंचायत सीईओ आकाश धारवे को काली स्कॉर्पियो में बैठाकर इंदौर की ओर ले जा रहे थे। सूचना मिलने पर नीमच और उज्जैन पुलिस ने नागदा में घेराबंदी कर सीईओ को छुड़ाया। इस मामले में बेटमा तहसीलदार जगदीश रंधावा, 5 पटवारियों समेत 13 लोगों ने जनपद सीईओ आकाश धारवे का अपहरण कर लिया। पुलिस ने नागदा में घेराबंदी कर उन्हें सुरक्षित बचा लिया। अपहरण की वजह पुरानी शादी से जुड़ा विवाद बताया जा रहा है। पुलिस ने सभी आरोपियों पर एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
भाई ने दी अपहरण की सूचना
नीमच एसपी नवल सिंह सिसोदिया के अनुसार, सीईओ धारवे के भाई ने सुबह फोन पर उनके अपहरण की सूचना दी थी। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए नागदा में सिविल ड्रेस में तैनात पुलिसकर्मियों की मदद से स्कॉर्पियो को रोक लिया।
तहसीलदार समेत कई पटवारी शामिल
इस मामले में तहसीलदार जगदीश सिंह रंधावा, पटवारी प्रमोद दास, अजय सिंह, अजय उच्छावल, पिंकी सिंह सहित 8 अन्य अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया गया है। पुलिस के मुताबिक, सीईओ आकाश धारवे के बयान दर्ज होने के बाद आगे की जांच होगी।
अपहरण की वजह
जानकारी के मुताबिक, साल 2014 में उनकी शादी धार की एक युवती से तय हुई थी, लेकिन नौकरी लगने के बाद रिश्ता नहीं हो सका। इसी युवती के परिजन बुधवार रात उनके आवास पहुंचे और हंगामा किया। पुलिस ने तब स्थिति संभाल ली थी, लेकिन सुबह दोबारा कुछ लोग आए और उन्हें जबरन गाड़ी में बैठाकर ले गए। फिल्मी स्टाइल में हुए इस अपहरण के पीछे प्रेम प्रसंग की बात सामने आ रही है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवलसिंह सिसौदिया ने बताया कि पुलिस बारीकी से मामले की जांच कर रही है। इस मामले में प्रकरण दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
जावद जनपद पंचायत सीईओ आकाश धुर्वें धार जिले के गंधवानी के रहने वाले हैं। बताया जा रहा है कि उनकी समाज में पंचायती का फैसला माना जाता है। सीईओ की वर्ष 2015 में गंगधार की एक युवती से मुलाकात हुई, लेकिन कुछ साल बाद दोनों के बीच दूरी आ गई। 2023 से उनकी फिर से मुलाकातें बढ़ने लगीं। सूत्रों के अनुसार, बुधवार को युवती सीईओ के घर पहुंच गई और उनके साथ रहने की इच्छा जताई। इस बात को लेकर युवती के परिजन पंचायत बैठाना चाहते थे। इसके लिए वे गुरुवार को नीमच जिले से जबरदस्ती सीईओ को ले जा रहे थे। सीईओ के भाई ने इसकी सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद उज्जैन जिले के नागदा जंक्शन में सीईओ को ले जा रही स्कॉर्पियो को पकड़ लिया गया।
आरोपियों को पकड़ा, नीमच पुलिस को सौंपा
नागदा नगर पुलिस अधीक्षक बृजेश श्रीवास्तव ने बताया कि हमें कंट्रोल रूम पर सूचना मिली थी कि किसी प्रशासनिक अधिकारी का अपहरण किया गया है। उसी आधार पर हमने अपहृत व्यक्ति और संदिग्धों को पकड़ा, जिन्हें नीमच पुलिस के हवाले कर दिया गया है।

Author: MP Headlines



