सैलाना अनुभाग की सभी तहसीलों सैलाना, रावटी और बाजना में 7 फरवरी और 10 फरवरी को राजस्व विभाग के शिविर लगाए जाएंगे। इन शिविरों में सम्बन्धित हल्कों के पटवारी, पंचायत मुख्यालय पर बैठकर फार्मर रजिस्ट्री, खसरा लिंकिंग, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का ekyc, नक्शा तरमीम इत्यादि कार्य करेंगे।
पटवारियों के सहयोग के लिए ग्राम सचिव,रोजगार सहायकों और मोबाइलाइजर्स की भी ड्यूटी लगाई गई है। सैलाना अनुभागीय अधिकारी (राजस्व) मनीष कुमार जैन ने आम जन से बढ़ चढ़ केबिन राजस्व शिविरों में हिस्सेदारी लेने की अपील की है। ताकि राजस्व संबंधी समस्याओं का उचित और शीघ्र निराकरण संभव हो सके।
उक्त शिविरों का क्रियान्वयन सही तरीके से हो इसके लिए एसडीएम और तहसीलदार स्वयं फील्ड पर रहकर निरीक्षण करेंगे।
एसडीएम जैन के अनुसार आगे भी लगातार राजस्व और अन्य विभागों के समस्या निराकरण शिविर आयोजित किए जाते रहेंगे।

Author: MP Headlines



