सैलाना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का डॉ सागर व डॉ चौरसिया द्वारा आकस्मिक निरीक्षण किया

सैलाना। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एम.एस. सागर के साथ जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. प्रमोद प्रजापति, मीडिया अधिकारी आशीष चौरसिया ने सैलाना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। डॉ. वर्षा कुरील रतलाम ग्रामीण क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिलपाक में जाकर स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान अंतर्गत पीओडी कैंप, डीपीएम डॉ. अजहर अली और एपिडेमियोलॉजिस्ट डॉ. गौरव बोरीवाल द्वारा पलसौडा, पंचेड, नामली के स्वास्थ्य केन्द्रों का निरीक्षण किया गया।

डॉ. सागर द्वारा सैलाना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। वहां पहुंचकर उन्होंने इमरजेंसी ड्यूटी डॉक्टर से पूछा कि आपका स्टेथेस्कोप और अपरीन कहां है। डॉक्टर ने बताया कि ओपीडी में ड्यूटी के समय वही रह गया है। इस पर सीएमएचओ ने निर्देशित किया कि सभी चिकित्सा अधिकारी अपना स्टेथोसकॉप को साथ रखें और अपरीन में रहे। उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सेवा ने पहुंचकर वहां के वैक्सीन स्टोरेज, ऑपरेशन थिएटर, लेबर रूम, वार्ड आदि का निरीक्षण किया। अस्पताल में भर्ती मरीजों से चर्चा की और अस्पताल में समुचित साफ सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने और पुराने चादर हटाकर नए चादर रखने, मरीज को सभी प्रकार की आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने के संबंध में निर्देश दिए।

उन्होंने अस्पताल में लैबोरेट्री का सूक्ष्मता से निरीक्षण किया तथा आवश्यकता अनुसार सभी 50 प्रकार की लेबोरेटरी जांच सुविधा सभी मरीजों को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने एक्स-रे रूम का निरीक्षण किया और डिजिटल आधार पर एक्स-रे रिपोर्ट प्रदान करने के निर्देश दिए। स्पष्ट किया कि कार्य में लापरवाही करने वाले कर्मचारी के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी अतः सभी अधिकारी, कर्मचारी शासन की मंशानुसार आमजन को सभी आवश्यक सुविधाएं पूरी संवेदनशीलता और सकारात्मक भाव से उपलब्ध कराए। इस मौके पर ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉ. पी.सी. कोली, बीईई कैलाश यादव, बीसीएम रेखा गणावा, बीपीएम धनसिंह रावत आदि उपस्थित रहे।

MP Headlines
Author: MP Headlines

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp